25 साल बाद पाकिस्तान के लाहौर में पतंग उड़ाने की मिली इजाजत, जानें क्यों लगा था बैन

Must Read

Pakistan : करीब ढाई दशक बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पतंगबाजी की वापसी हो गई है. बता दें कि सरकार ने बसंत उत्सव पर पतंग उड़ाने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके लिए भी सरकार ने सख्त नियम लागू किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर ने इस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. उनके इस फैसले के बाद पंजाब की सांस्कृतिक पहचान और परंपरा फिर से जीवंत होने की उम्मीद है.

ऐसे में सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब पतंगबाजी की जा सकती है, लेकिन तय किए गए नियमों के अनुसार. जानकारी देते हुए बता दें कि यह कदम संस्कृति को बचाने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. तय किए गए नियमों का यदि कोई भी उल्‍लंघन करता है तो उसे भारी सजा का सामना करना पड़ेगा. कानून के मुताबिक, नियम तोड़ने वालों को कम से कम तीन साल और अधिकतम पांच साल तक की जेल हो सकती है. इतना ही नही बल्कि दो मिलियन रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. और इस कानून में दर्ज मामले जमानती नहीं होंगे.

खतरनाक मांझे पर पूरी तरह रोक

इसके साथ ही ये भी बता दें कि सरकार ने केवल साधारण धागे का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार धातु वाली डोर, केमिकल से लेपित धागा, कांच या ब्लेड जैसी धार वाला मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस प्रकार के धागों का इस्‍तेमाल करने वालों  पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

बच्‍चों के लिए सख्‍त नियम

जानकारी के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पतंग उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में यदि कोई नाबालिग पहली बार पतंग उड़ाता पकड़ा गया, तो उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही दूसरी बार नियम तोड़ने पर जुर्माना बढ़कर 1 लाख रुपये हो जाएगा. इतना ही नही बल्कि अगर भुगतान नहीं किया तो बच्चे के अभिभावक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दुकानदारों को सरकार के साथ होना पड़ेगा रजिस्टर्ड

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सरकार ने पतंगबाजी को नियंत्रित तरीके से करने के लिए पंजीकरण प्रणाली लागू की है. बता दें कि पतंग बेचने वाले और मांझा बनाने वाले सभी दुकानदारों को सरकार के साथ रजिस्टर्ड होना पड़ेगा. नि‍यम के अनुसार हर पतंग और संबंधित दुकान पर QR कोड होगा ताकि नियमों की निगरानी की जा सके. चेतावनी देते हुए सरकार ने यह भी कहा है कि नियम तोड़ने वालों की शिकायत करने वालों को प्रोत्साहन देने की व्यवस्था भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- सीक्रेट पर्सनल लाइफ और पू ब्रीफकेस, मिस्ट्री मैन पुतिन की हैरान कर देंगी ये बातें

Latest News

योगी सरकार पूर्वांचल के विकास के साथ आपातकाल एवं आपदाओं से निपटने के लिए कर रही पुख्ता इंतज़ाम

योगी सरकार पूर्वांचल के विकास के साथ आपातकाल एवं आपदाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम कर रही है....

More Articles Like This