Pakistan Afghanistan border firing: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बार फिर सीमा पर तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, शुक्रवार की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीमा पर गोलीबारी हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि यह घटना इस सप्ताह के शुरू में हुई शांति वार्ता के किसी नतीजे पर न पहुंचने के दो दिन बाद हुई. यह गोलीबारी मुख्य रूप से कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले (अफगान पक्ष) और चमन सीमा (पाकिस्तानी पक्ष) पर हुई.
दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
दरअसल, अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी सेना पर हमले का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने अफगान सेना पर “बिना उकसावे के गोलीबारी” करने का आरोप लगाया.
तनाव का कारण
इस्लामाबाद ने दावा किया कि विवाद का मुख्य कारण अफगानिस्तान स्थित चरमपंथी पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, जिसे काबुल खारिज करता है. पिछले सप्ताह सऊदी अरब में हुई वार्ता कतर, तुर्की और सऊदी अरब द्वारा आयोजित बैठकों की श्रृंखला में नवीनतम थी, जिसका उद्देश्य अक्टूबर में सीमा पर हुई घातक झड़पों के बाद तनाव को कम करना था.
शांति वार्ता रही विफल
वहीं, इससे पहले अक्टूबर में सीमा पर हुई घातक झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए थे, जो 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से सबसे भीषण हिंसा थी. बता दें कि हाल ही में दोनों पक्ष अपने नाजुक युद्धविराम को जारी रखने पर सहमत हुए थे, लेकिन नवीनतम गोलीबारी ने शांति प्रक्रिया को खतरे में डाल दिया है.
इसे भी पढें:-भारत-रूस ने ‘कार्यक्रम 2030’ का किया स्वागत, अन्य कई मुद्दों पर भी बनी सहमति

