संसद आतंकी हमले की 24वीं बरसी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament terrorist attack 24th anniversary: संसद भवन पर आतंकी हमले की शनिवार को 24वीं बरसी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा नेताओं ने शहीदों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज का दिन आतंकवाद के खिलाफ हमारे सुरक्षाबलों के उस अदम्य शौर्य व साहस को फिर से स्मरण करने का दिन है, जब वर्ष 2001 में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर, हमारे संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले को उन्होंने अपने जज्बे से नाकाम किया. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं. यह राष्ट्र वीर सेनानियों के त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को दी श्रद्धाजंलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के दौरान अटूट ढाल बनकर खड़े रहने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद कर रहा हूं और उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दे रहा हूं. उन्होंने हमारे लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी. उनका साहस, सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति अटूट भावना हमेशा देश की चेतना में जीवित रहेगी और भारत के संकल्प को प्रेरित करेगी.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने भी किया पोस्‍ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद भवन’ पर वर्ष 2001 में हुए कायराना आतंकी हमले में मां भारती की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि. उनका बलिदान भारत की लोकतांत्रिक आत्मा की रक्षा के प्रति उनका अडिग संकल्प था. राष्ट्र सदैव इन वीरों का ऋणी रहेगा और उनकी शौर्यगाथा आने वाली पीढ़ियों को देश के सम्मान और अखंडता के लिए सदैव सतर्क, समर्पित और प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देती रहेगी.”

राष्‍ट्र की लोकशक्ति पर नृशंस आघात: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “‘लोकतंत्र के मंदिर’ भारत के संसद भवन पर आज ही के दिन वर्ष 2001 में हुआ कायराना आतंकी हमला राष्ट्र की स्वायत्तता, स्वाभिमान और लोकशक्ति पर नृशंस आघात था. इस हृदय विदारक घटना में अपने प्राणों की आहुति देकर संसद की गरिमा और राष्ट्र की रक्षा करने वाले अमर वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा. जय हिंद!”

इसे भी पढें:-दक्षिण अफ्रीका: ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर, दो लोगों की मौत, कई के मलबे में दबे होने की आशंका

Latest News

जापान में भालू के हमले से हुई थी पर्वतारोही की दर्दनाक मौत, GPS watch ने खोला राज

Tokyo: जापान में भालू के हमले से पर्वतारोही की मौत हुई थी. होक्काइडो इलाके में हाल ही में हुए...

More Articles Like This