Attack On Security Forces In Pakistan: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया है. इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. यह घटना पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा राज्य की है, जहां मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में वैन सवार पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई.
रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के वाहन पर हमला
स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वा जिले के करक जिले में हुआ. जहां पुलिसकर्मी रुटीन पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
सीएम सोहेल अफरीदी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही
इस हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही हमलावरों की तलाश के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
सोहेल अफरीदी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बरकरार रखना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना हमले सुरक्षाबलों और सरकार के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि उनके सुरक्षाबलों पर हमले कट्टरपंथी संगठन टीटीपी द्वारा किए जा रहे हैं. खासकर अफगानिस्तान से लगती सीमा पर लगातार टीटीपी के हमले हो रहे हैं.

