Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 02 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 02 जनवरी दिन शुक्रवार है. आज साल 2026 का दूसरा दिन है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान. आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

Aaj Ka Rashifal, 02 January 2026

मेष राशि (Aries)
आज आप समाजसेवा और परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. घूमने-फिरने की कोई योजना बन सकती है. आप दिल से दूसरों की भलाई चाहेंगे, लेकिन कुछ लोग आपकी भावना को गलत समझ सकते हैं. परिवार के सामने आपकी कोई पुरानी गलती उजागर हो सकती है. खानपान में बदलाव से पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. किसी जरूरतमंद की सहायता करने का अवसर मिले, तो अवश्य करें.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए खास महत्व रखता है. कामों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी होगा. संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है. पुराना लेनदेन परेशानी का कारण बन सकता है. संतान को किसी नई गतिविधि में शामिल करा सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग मेहनत जारी रखें.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा. नौकरी में अपेक्षित लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. विरोधियों से मित्रता हो सकती है, लेकिन उन पर अधिक भरोसा न करें. परिवार में किसी शुभ आयोजन से वातावरण खुशहाल रहेगा. संतान को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने का विचार कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग या घूमने का कार्यक्रम बन सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन सामान्य रहेगा. संतान की सेहत में सुधार होगा. जल्दबाजी में लिए गए फैसले परेशानी बढ़ा सकते हैं. कामों में लापरवाही न करें और दिखावे से बचें. बिना सोचे-समझे किसी काम की जिम्मेदारी न लें. नए बिजनेस में साझेदारी का योग बन रहा है.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन मिश्रित फल देने वाला है. विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. बेवजह गुस्सा करने से बचें, नहीं तो घर का माहौल बिगड़ सकता है. नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं और नई जगह आवेदन कर सकते हैं. जीवनशैली को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
आज सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात तय होने से खुशी मिलेगी. मनोरंजन और मौज-मस्ती का समय रहेगा. किसी अजनबी की बातों में आने से बचें. विरोधियों से सतर्क रहें. संतान नए वाहन की मांग कर सकती है. ससुराल पक्ष से मेल-मुलाकात संभव है.
तुला राशि (Libra)
व्यापार के लिहाज से आज का दिन शुभ रहेगा और आय में इजाफा होगा. रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं. पारिवारिक मामलों में बाहरी लोगों की सलाह लेने से बचें. सेहत में चल रही परेशानियां कम होंगी. माता-पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे और उनकी सेवा का अवसर मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज धन संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी. जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता के योग हैं. शेयर बाजार से जुड़े लोग निवेश कर सकते हैं. घर के नवीनीकरण की योजना बनेगी. पुराने मित्र से मुलाकात खुशी देगी. वाहन सावधानी से चलाएं. बिजनेस की दीर्घकालिक योजनाओं को गति मिलेगी.
धनु राशि (Sagittarius)
आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. अपने प्रयासों से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. समय का सही उपयोग करें. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. खोई हुई कोई प्रिय वस्तु मिल सकती है. शौक पर खर्च होगा, लेकिन आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी.
मकर राशि (Capricorn)
आज पुरानी समस्याओं के कारण चिंता बढ़ सकती है. आंखों से जुड़ी परेशानी पर ध्यान दें. संतान की पढ़ाई पर नजर रखना जरूरी होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. अनजान लोगों से लेनदेन करने से बचें.
कुंभ राशि (Aquarius)
बिजनेस करने वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं. यात्रा के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. दूर रह रहे रिश्तेदार से अच्छी खबर मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास सफल रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. कार्यस्थल पर आपके विचारों की सराहना होगी. सेहत में सुधार आएगा. सरकारी योजनाओं में निवेश लाभदायक साबित हो सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सतर्क रहें, क्योंकि विरोधी सक्रिय हो सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- 02 January 2026 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Latest News

पाकिस्तानी जेलों में बंद 167 मछुआरों और सिविल कैदियों की जल्द होगी वापसी, रिहाई में तेजी लाने की अपील

New Delhi: भारत सरकार ने पाकिस्तान की हिरासत से सिविल कैदियों, मछुआरों और उनकी नावों और लापता भारतीय रक्षा...

More Articles Like This