Weather: नया साल 2026 उत्तर भारत के लिए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हुआ. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 2 जनवरी को घने से अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक गिर सकती है.
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आज सुबह घने कोहरे के कारण उड़ानों और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ सकता है. शहर में शीतलहरकी स्थिति 5 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और बिहार
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 2 जनवरी को घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ है. बिहार के गया और यूपी के कई जिलों में सुबह दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 2 और 3 जनवरी को छिटपुट इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है. तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हिमाचल और कश्मीर
कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में बर्फबारी से सैलानी खुश हैं, लेकिन मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी है. हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक घना कोहरा और शीत दिवस (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी.
राजस्थान में ओलावृष्टि, एक की मौत
राजस्थान में गुरुवार को ओलावृष्टि और बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा चूरू जिले के सादुलशहर में एक मकान पर बिजली गिरने से हुआ. भारी बारिश के कारण तेज ठंडक से लोगों का हाल-बेहाल है. शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.
इसे भी पढें:-S Suresh Kumar Cycling: 70 वर्षीय विधायक ने की कन्याकुमारी तक 702 km की साइकिल यात्रा, PM मोदी ने सराहा

