ICRA रिपोर्ट: FY26-27 में निर्माण क्षेत्र की आय में 8–10% बढ़ोतरी की संभावना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के निर्माण (कंस्ट्रक्शन) क्षेत्र में FY26-27 के दौरान आय में 8 से 10% तक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, जो FY26 के लिए अनुमानित 6 से 8% की बढ़ोतरी से कुछ बेहतर मानी जा रही है. यह जानकारी गुरुवार को जारी रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की रिपोर्ट में सामने आई है. आईसीआरए ने भारतीय निर्माण क्षेत्र के लिए अपना आउटलुक ‘स्थिर’ बरकरार रखा है, जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले समय में इस सेक्टर की स्थिति संतुलित बनी रह सकती है.

सड़कों पर काम करने वाली कंपनियों को मुश्किल

आईसीआरए के वाइस प्रेसीडेंट और को-ग्रुप हेड सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि सड़कों पर काम करने वाली निर्माण कंपनियों का प्रदर्शन कुछ कमजोर रह सकता है. वहीं, शहरी बुनियादी ढांचे, सिंचाई परियोजनाओं और ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों की वृद्धि अच्छी रहने की संभावना है. रिपोर्ट में बताया गया कि जो निर्माण कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं, उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी. लेकिन, जो कंपनियां केवल सड़क निर्माण या जल जीवन मिशन पर निर्भर हैं, उन्हें निकट भविष्य में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

FY26 में निर्माण क्षेत्र की जीवीए 6.5–7.5%

निर्माण क्षेत्र की कुल आर्थिक वृद्धि (जीवीए) FY26 में घटकर 6.5 से 7.5% के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि FY25 में यह दर 9.4% थी. FY26 की दूसरी तिमाही में निर्माण क्षेत्र की वृद्धि 7.2% दर्ज की गई, जो पहली तिमाही के 7.6% से कुछ कम रही. इसके बावजूद, यह लगातार 12वीं तिमाही तक 7% से ऊपर बनी रही है. वहीं, 30 सितंबर 2025 तक FY25 की परिचालन आय के आधार पर ऑर्डर बुक-टू-बिलिंग अनुपात लगभग 3.7 गुना रहा, जो संतोषजनक स्तर को दर्शाता है और आने वाले समय में कंपनियों की आय में बढ़ोतरी की संभावना को मजबूत करता है.

निर्माण क्षेत्र में मुनाफा FY26–FY27 में 10.3–10.8%

इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है, फिर भी कंपनियों का मुनाफा स्तर स्थिर रहने की उम्मीद है. FY26 और FY27 में मुनाफा 10.3 से 10.8% के बीच रह सकता है. इसके पीछे कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता और परियोजनाओं के बेहतर प्रबंधन को प्रमुख वजह माना जा रहा है. आईसीआरए के अनुसार, निर्माण कंपनियों का नकदी प्रबंधन चक्र वित्त वर्ष 2026 में भी लगभग FY25 के स्तर पर ही बने रहने की संभावना है.

Latest News

ब्लड प्रेशर नियंत्रित कर एनीमिया दूर करती है दूर्वा, सेवन से मिलते कई लाभ

Durva Grass Benefits: विघ्न विनाशन भगवान गणेश की पूजा में कोमल हरी दूर्वा (दूब घास) अर्पित किए बिना अधूरी...

More Articles Like This