Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी की बेदर्दी जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच हर कोई ठिठुर और कांप रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा चेतावनी ने सर्दी को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के लिए कई राज्यों में ‘गंभीर शीतलहर’ की चेतावनी जारी की है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
2.3 डिग्री के साथ ठिठुरी दिल्ली
दिल्ली में ठंड ने पिछले दो दशकों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. पालम में पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पिछले 20 साल में सबसे कम है. दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया. कड़ाके की सर्दी के साथ प्रदूषण भी बढ़ गया है. दिल्ली का AQI 343 (बहुत खराब) श्रेणी में पहुंच चुका है. दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रहेगी और शाम को बादल छा सकते हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना
16 से 21 जनवरी के बीच उत्तर भारत के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर की डल झील का पानी कई जगहों पर जम गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में 18 से 20 जनवरी के बीच छिटपुट बारिश की संभावना है.
यूपी में बारिश से बढ़ेगी सर्दी की बेदर्दी
वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले कई दिनों से दोपहर में हो रही धूप से ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर ठंड अपनी ताकत का एहसास कराना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 जनवरी को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे ठंड में और इजाफा होगा.

