‘मिट्टी में मिला देंगे…’, सिंगर B Praak को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

B Praak: बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फिरौती मांगी है और कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक को ‘मिट्टी में मिला’ दिया जाएगा.

शिकायत हुई दर्ज

यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के जरिए दी गई है. दिलनूर बबलू मोहाली के वन राइज सोसाइटी, सेक्टर 99 में रहते हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने B Praak को दी धमकी

शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए. अगले दिन 6 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर उसी नंबर से कॉल आई, जिसे दिलनूर ने उठाया नहीं. इसके बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को ‘आरजू बिश्नोई’ बताया. वॉयस मैसेज में कहा गया कि बी प्राक 10 करोड़ रुपए का इंतजाम करें. इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. अगर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक और उनके साथियों को घातक नुकसान होगा.

हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे

धमकी देने वाले ने कहा, ‘चाहे किसी भी देश में चले जाएं, अगर हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे.’ दिलनूर ने बताया कि वह और बी प्राक शोज और शूटिंग के लिए अक्सर बाहर जाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को खतरा है. वह घर से निकलने में डर रहे हैं. आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य माना जाता है, जो विदेश में छिपा हुआ है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हो सकती है. दिलनूर ने स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग भी की है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. ऐसे मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई बार उछला है, जहां कारोबारियों और सेलिब्रिटीज को फिरौती के लिए निशाना बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या प्रिया सचदेवा को मिलेंगे करिश्मा कपूर-संजय के तलाक से जुड़े दस्तावेज? SC में आज होगी सुनवाई

Latest News

‘US के ऑपरेशन मिडनाइट से ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह नष्ट’, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया दावा

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान की परमाणु योजनाओं को खत्म कर दिया...

More Articles Like This