बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल के पैसे मांगने पर कार से कुचला, फिर यूनुस सरकार मौन!

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है. मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है. राजबारी जिले के सदर उपजिला में 30 साल के रिपन साहा को जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया. रिपन राजबाड़ी में गोलंदा मोड़ के पास करीम फिलिंग स्टेशन पर काम करता था. जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसका बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के साथ गहरा कनेक्शन है.

घटना के बाद रिपन की मौके पर ही मौत

यह घटना शुक्रवार को हुई, जब तेल के पैसे मांगने पर ड्राइवर ने साहा को कुचल दिया. घटना के बाद रिपन की मौके पर ही मौत हो गई. यह एक महीने में दसवीं हत्या है जो पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर हिंसा में बढ़ोतरी को दिखाती है. राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज खोंडकर जियाउर रहमान ने बताया कि पुलिस ने घटना बाद गाड़ी जब्त कर ली और उसके मालिक, BNP की राजबाड़ी डिस्ट्रिक्ट यूनिट के पूर्व ट्रेजरर अबुल हशेम को दोपहर सदर उपजिला में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

कोई एक्सीडेंट नहीं, हम हत्या की दर्ज कराएंगे शिकायत

उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर कमल हुसैन को भी बनिभाह निजपारा गांव से हिरासत में लिया गया. बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट बीडीन्यूज24 ने रहमान के हवाले से कहा कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं है. हम हत्या की शिकायत दर्ज कराएंगे. फ्यूल के पैसे देने से मना करने पर वर्कर कार के सामने खड़ा हो गया और ये लोग उसे कुचलकर भाग गए. करीम फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक काली लैंड क्रूजर ने शुक्रवार सुबह फिलिंग स्टेशन से 5,000 बांग्लादेशी टका का फ्यूल लिया.

बिना पैसे दिए गाड़ी को जाने से रोकने की कोशिश

जब रिपन साहा ने बिना पैसे दिए गाड़ी को जाने से रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसे कुचल दिया और मौके से भाग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हफ्ते की शुरुआत में फेनी जिले के दगनभुइयां उपजिला में बदमाशों ने एक और हिंदू युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. 27 साल के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर समीर दास की लाश सोमवार को बांग्लादेश के जगतपुर गांव में एक फसल के खेत से मिली.

हमलों के परेशान करने वाले पैटर्न पर गहरी चिंता

इससे पहले 9 जनवरी को भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर बार-बार हो रहे हमलों के परेशान करने वाले पैटर्न पर गहरी चिंता जताई थी. भारत ने कहा था कि वह पड़ोसी देश में हालात पर नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि सांप्रदायिक हिंसा के ऐसे कामों से सख्ती से निपटा जाएगा. इस स्थिति पर दुनिया भर के लोगों और कई मानवाधिकार संस्थाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें. ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी-‘US का समर्थन न करने वाले देशों पर लगा सकते हैं टैरिफ!, नहीं होगा कोई समझौता’

Latest News

सोने की कीमतों में उछाल से 2025 में भारतीय परिवारों की बढ़ी संपत्ति

सोने की कीमतों में तेज बढ़त के कारण वर्ष 2025 में भारतीय परिवारों की कुल संपत्ति में उल्लेखनीय इजाफा...

More Articles Like This