ग्रीनलैंड पर अब US उठाएगा निर्णायक कदम!, ट्रंप की यूरोपीय देशों को धमकी, डेनमार्क पर दबाव और तेज

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डेनमार्क पिछले दो दशकों से ग्रीनलैंड में रूस से जुड़े सुरक्षा खतरे का सामना करने में पूरी तरह विफल रहा है. अब अमेरिका इस मुद्दे पर निर्णायक कदम उठाएगा. इसी के साथ ही ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क पर दबाव और तेज कर दिया है. उधर, यूरोपीय देशों ने ट्रंप की टैरिफ धमकियों के खिलाफ साझा रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

दुर्भाग्य से कुछ नहीं कर पाया डेनमार्क

विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रीनलैंड को लेकर यह टकराव नाटो, यूरोप-अमेरिका संबंधों और आर्कटिक क्षेत्र की स्थिरता पर दूरगामी असर डाल सकता है. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि नाटो पिछले 20 वर्षों से डेनमार्क से कहता आ रहा है कि ग्रीनलैंड से रूसी खतरे को दूर किया जाए. दुर्भाग्य से डेनमार्क कुछ नहीं कर पाया. अब समय आ गया है और यह होकर रहेगा.

ग्रीनलैंड को लेकर गंभीर कूटनीतिक टकराव

यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के बीच ग्रीनलैंड को लेकर गंभीर कूटनीतिक टकराव उभर रहा है. 2025 में दोबारा सत्ता में लौटने के बाद ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को हासिल करने की इच्छा जता रहे हैं. उनका तर्क है कि आर्कटिक क्षेत्र में बढ़ती भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और रूस-चीन की गतिविधियों के चलते अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद अहम है.

यह डेनमार्क साम्राज्य का स्वायत्त क्षेत्र

ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है और यह डेनमार्क साम्राज्य का स्वायत्त क्षेत्र है. हालांकि रक्षा और विदेश नीति पर नियंत्रण अब भी कोपेनहेगन के पास है. अमेरिका पहले से ही ग्रीनलैंड में एक बड़ा सैन्य अड्डा संचालित करता है. इस बीच यूरोपीय देशों ने ट्रंप की टैरिफ धमकियों के खिलाफ साझा रणनीति बनानी शुरू कर दी है. डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा कि यूरोप एकजुट है और उन्हें महाद्वीपीय समर्थन पर कोई संदेह नहीं है.

हम दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ एडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका 1 फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जो जून से बढ़कर 25 प्रतिशत हो सकता है यदि ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं होता.

इसे भी पढ़ें. BJP के 45 साल: 14 अध्यक्ष, 11 चेहरे, जानिए किस नेता को मिला तीन बार मौका ?

Latest News

कराची का नामी ‘गुल प्लाजा’ जलकर खाक, मौके पर नहीं पहुंचे थे सरकारी अफसर, व्यापारियों में आक्रोश

Islamabad: पाकिस्तान की कराची शहर का नामी गिरामी मॉल ‘गुल प्लाजा’ जलकर खाक हो गया है. शनिवार रात इस...

More Articles Like This