‘कनाडा-वेनेजुएला और ग्रीनलैंड US का हिस्सा?, ट्रंप के नए नक्शे से दुनिया में भूचाल, बोले-‘हम इसे लेकर रहेंगे’

Must Read

Washington: वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड पर है. ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की तस्वीर शेयर कर दुनिया के कई देशों में खलबली मचा दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं. शेयर की गई तस्वीर में ट्रंप अमेरिकी झंडा लेकर ग्रीनलैंड की धरती पर खड़े हैं.

ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री रुबियो भी मौजूद

इस फोटो में ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद हैं. साथ ही ट्रंप के सामने एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘2026 से ग्रीनलैंड अमेरिका का इलाका है.’इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ पर एक और फोटो शेयर की है जो व्हाइट हाउस की लग रही है. इस फोटो में ट्रंप यूरोपिय देश के नेताओं के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.

कनाडा और ग्रीनलैंड के अलावा वेनेजुएला अमेरिका का हिस्सा

वहीं ट्रंप के बगल में बोर्ड पर नक्शा बना है, जिसमें कनाडा और ग्रीनलैंड के अलावा वेनेजुएला को अमेरिका का हिस्सा बताया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि नाटो के प्रधान सचिव मार्क रूटे से उनकी फोन पर बात हुई है. वो ग्रीनलैंड पर चिंता जता रहे थे. मैंने स्विट्जरलैंड के दावोस में मीटिंग फिक्स की है. ग्रीनलैंड अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. हम पीछे नहीं हटेंगे.

अमेरिका पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है. हम अकेली ऐसी शक्ति हैं जो शांति सुनिश्चित कर सकते हैं और हम इसे साकार करके रहेंगे. इस कदम को अमेरिका की विदेश नीति के लिहाज से बेहद असामान्य और विवादास्पद माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. बढ़ते वैश्विक तनावों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, बनाया एक और नया रिकॉर्ड

Latest News

21 January 2026 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This