खुद के नियंत्रण वाला संयुक्त राष्ट्र बनाना चाहते है ट्रंप, मजदूर आंदोलन कार्यक्रम में बोले राष्ट्रपति लूला दा सिल्‍वा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नया संयुक्त राष्ट्र बनाना चाहते हैं और उस पर अकेले अपना नियंत्रण रखना चाहते हैं.

लूला दा सिल्‍वा ने ब्राज़ील के बाहिया प्रांत में भूमिहीन ग्रामीण मजदूर आंदोलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ट्रंप ऐसा संयुक्त राष्ट्र बनाना चाहते हैं, जिसका मालिक सिर्फ वही हों. यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के माध्यम से सामने आई.

लूला ने कहा कि दुनिया इस समय बहुत नाज़ुक राजनीतिक दौर से गुजर रही है, जिसमें बहुपक्षवाद को छोड़कर एकतरफावाद को अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ताकतवर की चल रही है और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को कमजोर किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग मजबूत करना है उद्देश्‍य

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने कई देशों के नेताओं से बातचीत तेज की है. इनमें रूस, चीन, भारत, हंगरी और मैक्सिको जैसे देश शामिल हैं. उनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को मजबूत करना है. लूला का कहना है कि वे एक ऐसी वैश्विक बैठक की संभावना तलाश रहे हैं, जिसमें सभी देश मिलकर बहुपक्षीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी देश की ताकत, हथियार या असहिष्णुता दुनिया पर हावी न हो.

दुनिया पर शासन करने की कोशिश करने का लागया आरोप

इससे पहले लूला ने ट्रंप पर सोशल मीडिया के जरिए दुनिया पर शासन करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल के एक नगर पालिका रियो ग्रांडे में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लूला ने कहा, “क्या आपने देखा है कि ट्रंप ट्विटर के जरिए दुनिया पर राज करना चाहते हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि “वह हर दिन कुछ अलग कहते हैं. यह संभव नहीं है. और क्या आपको लगता है कि अगर हम लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात न करें तो उनका सम्मान करना संभव है? उन्हें इंसान के बजाय वस्तु समझना?”

समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करने की जरूरत

लूला ने दक्षिणी ब्राजील में आवास योजना के तहत 1,276 घरों के हस्तांतरण समारोह में कहा कि समाज में मानवीय मूल्यों को फिर से मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने की भी अपील की और प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं में मोबाइल पर रोक लगाने की अपनी नीति का समर्थन किया

इसे भी पढें:-रोहिंग्या को ‘बंगाली’ बताने पर बांग्लादेश ने म्यांमार को लगाई फटकार, आईसीजे में दावों को किया खारिज

Latest News

‘यूनुस के सत्‍ता में रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं’, शेख हसीना ने जनता से की ये मांग  

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जनता से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़...

More Articles Like This