‘ईरान के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी ज़मीन इस्तेमाल नहीं होने देंगे’, सऊदी क्राउन प्रिंस ने दिया ट्रंप को झटका

Must Read

New Delhi: ईरान के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दे चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बडा झटका लगा है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के लिए सऊदी अरब अपना हवाई क्षेत्र या अपनी जमीन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में तनाव लगातार बना हुआ है.

सलमान और ईरान के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत

सऊदी सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए (Saudi Press Agency) के मुताबिक यह बात क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के बीच हुई एक फोन बातचीत के दौरान कही गई. यह बातचीत मंगलवार देर रात हुई. क्राउन प्रिंस ने बातचीत में कहा कि सऊदी अरब ईरान की संप्रभुता (सॉवरेन्टी) का पूरा सम्मान करता है.

चाहे कहीं भी किया जाना हो हमला

उन्होंने स्पष्ट किया कि सऊदी अरब न तो अपने हवाई क्षेत्र और न ही अपने क्षेत्र का इस्तेमाल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई या किसी भी पक्ष द्वारा किए जाने वाले हमले के लिए करने देगा, चाहे हमला कहीं भी किया जाना हो. इस बयान का मतलब साफ है कि अगर कोई भी देश या ताकत ईरान पर हमला करने की योजना बनाती है तो सऊदी अरब उसमें किसी भी तरह की मदद या रास्ता नहीं देगा.

सऊदी अरब क्षेत्र में चाहता है शांति और स्थिरता

मोहम्मद बिन सलमान ने यह भी दोहराया कि सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब हर उस प्रयास का समर्थन करता है, जो संवाद और बातचीत के ज़रिए विवादों को सुलझाने की दिशा में हो ताकि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता मजबूत हो सके.

इसे भी पढ़ें. विमान हादसाः अजित पवार के निधन पर PM मोदी का पहला बयान, जानें उन्होंने क्या कहा

Latest News

Marathon in Ballia: फुल मैराथन में इथोपिया के फिरोनिशा, हॉफ में पंकज ने मारी बाजी

बलिया: द्वाबा के मालवीय पूर्व विधायक मैनेजर सिंह की जयंती पर आयोजित 42.195 किमी के फुल मैराथन में अफ्रीकी...

More Articles Like This