अयोध्या की जेल से दो खूंखार कैदी फरार, मचा हड़कंप, वरिष्ठ अधिकारियों समेत 7 निलंबित, तलाश में जुटी टीमें

Must Read

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर मामलों में जेल में बंद थे. इस बड़ी चूक के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. डीजी जेल पीसी मीणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. जेल प्रशासन की इस कार्रवाई ने महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

सूरज अग्रहरी और सुल्तानपुर के शेर अली शामिल

फरार कैदियों में अमेठी के गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी और सुल्तानपुर के शेर अली शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह करीब 7.30 बजे गिनती के दौरान दोनों फरार हो गए. जेल की तन्हाई बैरक की दीवार तोड़कर उन्होंने जेल से बाहर कदम रखा. फरार होने की सूचना मिलते ही डीआईजी जेल मौके पर पहुंचे और जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया.

कैदियों की तलाश में जुटी कई टीमें

जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस सहित जेल की कई टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं. संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है. उधर, जेलर उदय मिश्र ने कहा कि मीडिया के सामने बयान देने के लिए तैयारी की जा रही है. कैदियों के फरार होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत सात अफसर निलंबित

डीजी जेल पीसी मीणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक यूसी मिश्रा समेत सात अफसरों को निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक यूसी मिश्रा के अलावा जेलर जे. के. यादव, डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी, एक हेड जेल वार्डर, तीन जेल वार्डर भी शामिल हैं. फरार कैदियों में से सूरज अग्रहरि अमेठी का रहने वाला है और वह शेर अली हत्याकांड व बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में जेल में बंद था.

पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश

दूसरे फरार कैदी की पहचान अभी की जा रही है. पुलिस और जेल विभाग की टीमें अब तक फरार कैदियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. यह घटना अयोध्या जेल प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती और सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बन गई है.

इसे भी पढ़ें. विकसित भारत 2047 की ओर नई गति का संकेत बजट सत्र, पीएम मोदी बोले- 25 वर्षो की महत्‍वपूर्ण यात्रा पर भारत

Latest News

South Africa: दक्षिणी अफ्रीका में बाढ़ ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की मौत, रिपोर्ट में खुलासा

Severe Floods In Africa: हाल ही में दक्षिणी अफ्रीका के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़...

More Articles Like This