United States: मौत से कोई नहीं बच सकता. इसका स्थान व वक्त तय हैं. आप चाहे जितना बचने की कोशिश कर लें यमराज वहां तक पहुंच ही जाएंगे. जी हां हम बात ऐसे ही हुई एक घटना की कर रहे हैं, जो अमेरिका में हुई है. इस दिल दहला देने वाली अजीबो-गरीब घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मौत जब आनी होगी तो कहीं भी आ जाएगी.
भयानक तरीके से चली गई जान
दरअसल, एक युवती यूक्रेन युद्ध से बचकर किसी तरह से अमेरिका पहुंची लेकिन मौत ने उसका पीछा नहीं छोडा और भयानक तरीके से उसकी जान चली गई. 23 वर्षीय इरिना जरुत्स्का की दर्दनाक मौत ने सबको हिला दिया है. सुरक्षित जीवन की तलाश में वह यहां आई थी, लेकिन ट्रेन में एक हमलावर ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है.
इरिना ने अपनी सीट पर ही दम तोड दिया…
22 अगस्त की रात करीब 10 बजे नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट की लिंक्स ब्लू लाइन ट्रेन में इरिना पर 34 वर्षीय डेकार्लोस ब्राउन जूनियर ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने तीन बार वार किया, जिसमें एक वार उसकी गर्दन पर हुआ. खून बहने से इरिना ने अपनी सीट पर ही दम तोड दिया. हमलावर ब्राउन एक पुराना अपराधी है. 2011 से अब तक उस पर चोरी, हथियारबंद डकैती और धमकी के कई मामले दर्ज हैं.
’फर्स्ट- डिग्री मर्डर’ का मुकदमा दर्ज
डेकार्लोस पहले भी 5 साल जेल काट चुका है. इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ’फर्स्ट- डिग्री मर्डर’ का मुकदमा दर्ज किया है. हमले का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें इरिना के आखिरी पल कैद हैं. सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें. आगरा-कानपुर हाईवे पर हादसाः पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत