पृथ्वी से ढाई गुने बड़े इस ग्रह पर हो सकता है Aliens का ठिकाना! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Planet K2-18b: विज्ञान की दुनिया बड़ी ही विचित्र है, ऐसे में अकसर ही धरती से परे ग्रहों पर एलियन्स होने की बात सामने आती है, लेकिन वास्‍तव में सच्‍चाई क्‍या है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. ऐसे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने एक नई खोज में चौकाने वाला खुलासा किया है.

खोज के दौरान नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से पृथ्वी से अलग नया ग्रह मिला है, जिसे  वैज्ञानिकों ने Planet K2-18b नाम दिया है. खास बात तो यह है कि वैज्ञानिजों ने इस ग्रह पर जीवन मिलने की संभावना जताई है.

क्यों हो सकता है जीवन?

हालांकि इससे पहले नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन होने का दावा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैज्ञानिकों को ग्रह के वायुमंडल में डाइमिथाइल सल्फाइड (DMS) गैस मिली है. बता दें कि ये गैस समुद्री वातावरण में फाइटोप्लांकटन से निकलती है, यही वजह है कि वैज्ञानिकों को यहां जीवन होने की संभावना है.

क्या है Planet K2-18b?

नासा की य‍ह खोज खगोलविदों के नेतृत्‍व में हुआ. जिसमें खगोलविदों ने बताया कि Planet K2-18b पर बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन हो सकती है. साथ ही उन्‍होंने इस ग्रह पर एक बड़ा सा समुद्र होने की भी बात बताई. उन्होंने कहा कि यह नया ग्रह धरती से परे है. वो यहां एलियन के होने के कई नए रहस्यों को खोजेंगे.

Planet K2-18b पृत्वी से कितना दूर?

बता दें कि वैज्ञानिको के अनुसार यह नया ग्रह पृथ्वी से करीब 110 प्रकाश वर्ष दूर स्‍थि‍त है.  इसकी चौड़ाई पृथ्वी से करीब 2.37 गुना बड़ी और इसका Mass लगभग 8.92 गुना ज्‍यादा है. वहीं, इस पर एक सूरज होने का भी पता चला है. यह करीब 32 दिन में अपने यहां स्थित लाल गोले की परिक्रमा करता है.

इसे भी पढ़े:- क्या धरती पर खत्म होने वाला है जीवन? दुनिया को वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version