Samosa Jjalebi party: लंदन में चल रही समोसा-जलेबी की पार्टी, लोगों की उमड़ी भीड़.. वायरल हो रहा वीडियो

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Samosa Jjalebi party: वैसे तो भारतीय जहां जाते है, वहां का माहौल रंगीन बना देते है. ऐसे में ही एक लंदन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडियन लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे है. खास बात तो ये है कि ये लोग लंदन में देशी अंदाज में पार्टी करते हुए नजर आ रहे है. वो लंदन के फेमस ब्रिज के पास खड़े होकर समोसा-जलेबी की पार्टी कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए उन्‍हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल, इस वीडियों को एक इंस्टाग्राम यूजर @rajnandani_rns ने हाल ही में पोस्ट किया है, जिसमें लंदन ब्रिज के पास भारी संख्‍या में लोग इक्‍ट्ठा हुए है, जहां वो पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान उनके गले में बीजेपी का फ्लैग है, जिससे पता चल रहा है कि ये सारे ही लोग भारतीय जनता पार्टी के सपोर्टर हैं और से वीडियो किसी कार्यक्रम का हो सकता है.

पार्टी करते दिखे लोग

वीडियो में आप साफ साफ देख सकते है कि सभी भारतीय लोग भीड़ लगाकर मजे से पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान वहां पर बड़े डिब्बों में समोसा और जलेबी है, जिसे कुछ लोग निकाल-निकालकर दूसरों को सर्व कर रहे हैं और बाकी लोग मजे से आपस में बातचीत करते हुए समोसे जलेबी का आनंद उठा रहे हैं. इस भीड़ में आपको हर उम्र लोग दिखाई दे रहे है, जो आपस में महफिल जमाए हुए है, लेकिन शायद सोशल मीडिया पर लोगों को ये मौज-मस्ती अच्छी नहीं लगी.

वीडियो हो रहा है वायरल

हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन कई लोगों ने इसके कमेंट सेक्शन में मौज-मस्ती की जगह राजनीतिक चर्चा शुरू कर दी. और इन लोगों को ट्रोल कर रहे हैं. इस दौरान कई लोगों ने कहा है कि इस लोगों को ऐसे ही रहना था, तो भारत छोड़कर लंदन क्यों चले गए. जबकि कुछ लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि बहुत अच्छे व्यू के सामने ये लोग पार्टी कर रहे हैं.

इसे भी पढें:- Pakistan: इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Latest News

बॉलीवुड में शोक की लहर, ‘या अली’ फेम सिंगर Zubeen Garg ने दुनिया को कहा अलविदा

Zubeen Garg: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग का...

More Articles Like This

Exit mobile version