Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 02 मई अप्रैल दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

02 May का राशिफल Horoscope

मेष राशि– आज आप कुछ नए मित्र बनाने में कामयाब रहेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे.
वृषभ राशि– आज आपको भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा. सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझ करें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे.
मिथुन राशि– आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आप किसी काम को भाग्य के भरोसे न छोंड़े, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है. आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.
कर्क राशि– आज के दिन आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके कामों को करना होगा. आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधानी से करना होगा.
सिंह राशि– आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको यदि कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी मिलेगी, तो आप उसे समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आप अपने आवश्यक कामों को कल पर ना टालें.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप आवेश में आकर कोई निवेश न करें. आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपकी धार्मिक कामों में काफी रुचि रहेगी.
तुला राशि– आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आधुनिक विषयों में आपकी खूब रुचि रहेगी. आप अपनी कला और कौशल से अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है. आपकी दोस्तों से खूब पटेगी. आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आपको भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है.
धनु राशि– आज का दिन आपके लिए सेहत के लिए लिहाज से कमजोर रहने वाला है. सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे. आपको अपने आलस्य के कारण कामों में लापरवाही नहीं बरतनी है. आपके बॉस आपके किए गए कामों से खुश रहेंगे और आपके सुझाव भी उनके खूब काम आएंगे.
मकर राशि– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. भाई-बहनों की आपसे खूब पटेगी, लेकिन आपको कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा. रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती आएगी.
कुंभ राशि– आज का दिन आपके लिए तरक्की से आगे बढ़ने के लिए रहेगा. विद्यार्थी अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन खुश रहेगा. नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा.
मीन राशि- आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़ें. आपको पारिवारिक मामलों को धैर्य और साहस से निपटने की कोशिश करनी होगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Latest News

Sensex Closing Bell: काफी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Sensex Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर...

More Articles Like This