Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 17 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 17 जुलाई दिन गुरुवार है. आज मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

17 July 2025 का राशिफल Horoscope

मेष राशि (Aries):
आज के दिन वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. मानसिक तनाव रहेगा. बिजनेसमैन के लिए दिन बहुत संतोषजनक नहीं दिख रहा है, सोचे गए मुनाफे प्राप्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. आर्थिक दृष्टि से दिन मिला-जुला रहने वाला है. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि (Taurus):
कार्यक्षेत्र पर काम का दबाव बढ़ सकता है. वर्क ओवर लोड भी रहेगा. व्यापार में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. परिवार में किसी की तबीयत बिगड़ सकती है. छात्रों को कल के दिन अधिक मेहनत करने की जरूरत है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. किसी काम के प्रति मन उदास न करें.
मिथुन राशि (Gemini):
करियर के लिहाज से ये समय आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. बिजनेस करते समय निवेश का भी ध्यान दें. फिजूलखर्ची से बचें. धन के मामले में लापरवाही न बरतें. ये समय धन का सही उपयोग करने का है. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. अन्य कामों की ओर मन भगेगा.
कर्क राशि (Cancer):
काम का तनाव रहेगा. बिना-वजह की टेंशन लेने से बचें. व्यापार के लिहाज से ये समय महत्वपूर्ण रहने वाला है. व्यापार मंदा पड़ सकता है. धन के निवेश के लिए प्रेरित हो सकते हैं. मन के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेगा. मेहनत करने की जरूरत है. परिवार में किसी को आर्थिक सहायता मुहैया करा सकते हैं.
सिंह राशि (Leo):
किसी भी तरह के निर्णय लेने से पहले घरवालों से राय जरूर लें. बिजनेस के लिहाज से अच्छी डील साइन कर सकते हैं. धन के साथ बचत भी ध्यान दें. ज्यादा खर्चों से बचें. विद्यार्थियों के लिए उनका दिन हक में रहने वाला है.
कन्या राशि (Virgo):
किसी खास क्षेत्र के जानकार की राय मिल सकती है. व्यापार में कल के दिन उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. घर में धन का आगमन हो सकता है. किसी पुरानी जमीन का फायदे में सौदा हो सकता है. दोस्तों के साथ पढ़ने का मन बना सकते हैं.
तुला राशि (Libra):
कोई भी ऐसा कम करने से बचें, जिससे करियर में बाधा आए. भरोसे और समझदारी के साथ ही व्यापार में किसी के साथ साझेदारी करें. धन का लाभ होगा. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
करियर के लिहाज से ये समय आपके पक्ष में रहने वाला है. पैसों के मामले में लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. किसी भी तरह का खर्चा फालतू की चीजों में करने से बचें. सेहत का ध्यान दें, नहीं तो पढ़ाई पर इसका गलत प्रभाव देखने को मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius):
किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले सावधानी बरतें. कल के दिन व्यापार में घाटा हो सकता है. पैसों के मामले में सावधानी बरतें. आज के दिन छात्रों के हक में परिणाम आएगा.
मकर राशि (Capricorn):
करियर के लिहाज से नए लोगों के साथ जुड़ने और काम करने का मौका मिल सकता है. किसी ग्राहक से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. निवेश के मामले में जानकारों से सलाह ले सकते हैं. पढ़ाई में मन लगेगा. विषयों में अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius):
जिस अवसर की तलाश में थे, वो अवसर मिल सकता है. व्यापार में लाभ मिलेगा. किसी जानकार से धन की प्राप्ति होगी. पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.
मीन राशि (Pisces):
कार्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में मिला-जुला मुनाफा होगा. धन से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आएगा. छात्रों को मेहनत करने की जरूरत है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This