Aaj Ka Rashifal: नागपंचमी पर इन 4 राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, जानिए राशिफल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 29 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 29 जुलाई दिन मंगलवार है. आज नागपंचमी का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

29 July 2025 का राशिफल Horoscope

मेष (Aries)
लाभ और सफलता का दिन. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कारोबार में नई संभावनाएं बनेंगी. नौकरी में तरक्की और प्रशंसा मिल सकती है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

वृषभ (Taurus)
मिश्रित फलदायी दिन. धन का आगमन और व्यय दोनों संभावित हैं. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है, संयम से निपटें. आज भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला ना लें.

मिथुन (Gemini)
उत्कृष्ट समय. मेहनत रंग लाएगी. नई योजनाएं और संपर्क आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग हैं. प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ हो सकते हैं.

कर्क (Cancer)
संवेदनशील लेकिन संभावनाओं से भरा दिन. घर में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से समर्थन मिलेगा, पर तनाव से बचें. भावनाओं को नियंत्रण में रखें.

सिंह (Leo)
शानदार और प्रेरणादायक दिन. आपकी नेतृत्व क्षमता उभरकर सामने आएगी. पदोन्नति या सम्मान मिलने के प्रबल योग हैं. परिवार में सौहार्द बना रहेगा. आत्मविश्वास चरम पर रहेगा.

कन्या (Virgo)
सावधानी और संयम का दिन. फालतू खर्चों से बजट बिगड़ सकता है. किसी करीबी से मतभेद संभव है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, विशेषकर पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

तुला (Libra)
अवसरों से भरा दिन. नौकरी और व्यापार दोनों में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. कला, फैशन और मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. निजी जीवन में मिठास बनी रहेगी.

वृश्चिक (Scorpio)
मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. कोई पुरानी योजना अचानक सक्रिय हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें, वरना रिश्तों में दूरी आ सकती है.

धनु (Sagittarius)
सकारात्मक और विकासशील दिन. कोई लंबी योजना आज आगे बढ़ सकती है. गुरु या वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताने से संबंध मधुर होंगे.

मकर (Capricorn)
परिश्रम का उचित फल मिलेगा. जो काम लंबे समय से अटका था, वह आज गति पकड़ेगा. ऑफिस में आपकी गंभीरता की सराहना होगी. संपत्ति या वाहन से जुड़े निर्णय शुभ रहेंगे.

कुंभ (Aquarius)
नई ऊर्जा और योजना का दिन. नई शुरुआत का विचार आज अच्छा रहेगा. मित्रों और परिवार से सहयोग मिलेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है, निवेश कर सकते हैं.

मीन (Pisces)
सृजनशील और आध्यात्मिक ऊर्जा वाला दिन. रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में प्रगति होगी. मानसिक शांति पाने के लिए ध्यान-योग फायदेमंद रहेगा.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

योजना बनाने के साथ ही उसका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराती है हमारी सरकारः सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी...

More Articles Like This

Exit mobile version