Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं ये खास भोग, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्री गणेश का अवतरण हुआ था. इसी कारण यह दिन हिंदू धर्म में अत्यंत पावन और विशेष महत्व रखने वाला माना जाता है. गणेश चतुर्थी पर भक्तजन बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें उनके प्रिय भोग अर्पित करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ईश्वर को लगाया गया भोग न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मंगल का मार्ग भी प्रशस्त करता है. आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को कौन-सा भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है.

गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश को लगाएं ये भोग

मोदक का भोग

भगवान श्री गणेश को मोदक सबसे अधिक प्रिय है. इसलिए भोग सामग्री में मोदक अवश्य शामिल करें. घर पर मोदक बनाने के लिए नारियल, गुड़ और आटे का प्रयोग शुभ माना जाता है.

फलों का भोग

गणपति बप्पा को मौसमी फल जैसे – सेब, केला, आम, अंगूर और अनार अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि फलों का भोग लगाने से परिवार को स्वास्थ्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है.

मिठाई का भोग

इस दिन बप्पा को विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग भी लगाएं. जैसे – बेसन के लड्डू, मोतीचूर लड्डू, श्रीखंड, जलेबी, बर्फी या तिल-नारियल के लड्डू. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मिठास बनी रहती है.

भोग का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में भोग केवल प्रसाद नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक है.

  • भोग लगाने से मनुष्य विनम्र और आध्यात्मिक बनता है.

  • यह प्रसाद के रूप में बांटकर सामाजिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देता है.

  • भोग से ईश्वर और भक्त के बीच भक्ति का सेतु बनता है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: 27 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

‘इतने टैरिफ लगाएंगे आपका सिर घूम जाएगा’, Trump ने फिर किया भारत-पाक जंग रुकवाने का जिक्र

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया है. वॉइट...

More Articles Like This