Grah Gochar 2024 November: नवंबर में इन ग्रहों की बदलेगी चाल, 3 राशियों को होगा सर्वाधिक लाभ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Grah Gochar 2024 November: नवंबर का महीना ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से बहुत खास है. इस महीने में सूर्य और शनि के साथ ही बुध और शुक्र ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं. ग्रहों की चाल बदलने का यूं तो सभी राशियों पर असर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए ग्रहों का चाल इस महीने में बेहद लाभदायक रह सकता है.

वैदिक‍ ज्‍योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, 7 नवंबर को शुक्र ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे. वहीं 15 नवंबर को शनि ग्रह कुंभ राशि में मार्गी गति शुरु करेंगे. 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. बुद्धि के कारक ग्रह बुध 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में वक्री चाल चलेंगे. महीने के अंतिम दिन वृश्चिक राशि में ही अस्त हो जाएंगे. इन ग्रहों की बदली चाल कुछ राशियों के लिए लाभदायक सिद्ध होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में…

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर बेहद शुभ फलदायक साबित हो सकता है. इस राशि के लोगों की इच्छाएं इस दौरान पूरी हो सकती हैं. नौकरी की तलाश करने वाले या नौकरी स्विच करने वालों की मनोकामना पूरी हो सकती है. कर्क राशि के जातकों को इस महीने भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही बीते समय में की गई मेहनत भी इस महीने में रंग लाएगी. माता-पिता से दिल की बातें साझा करेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. वैवाहिक जीवन के लिए भी यह महीना बेहद खास नजर आ रहा है.

सिंह राशि 

इस राशि के जातकों के लिए 16 नवंबर से लेकर महीने के अंत तक का समय यादगार साबित होगा. आपको खोई हुई ऊर्जा वापस लौट सकती है. खासकर अटके कार्य इस दौरान बन सकते हैं और करियर में आप ऊंचाइयों को छू सकते हैं. जमीन-जायदाद से जुड़े मसले का भी हल मिल सकता है. अपनी योग्यता के प्रति आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, इसलिए सामाजिक स्तर पर आपकी ख्याति बढ़ेगी. इस दौरान विपरीत लिंगी आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ सकता है, इस महीने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का भी प्‍लान बना सकते हैं.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना काफी खुशगवार साबित हो सकता है. आपको मनचाहे फलों की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि आपके प्रतिद्वंद्वी इस महीने आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ग्रहों का कुछ ऐसा असर होगा कि, आपको जीत हासिल होगी. करियर को लेकर आप एकाग्र नजर आएंगे इसलिए कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम भी आपको मिल सकते हैं. साथ ही आर्थिक रूप से भी धनु राशि के लोगों के लिए यह महीना बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान संचित धन में वृद्धि होने की उम्‍मीद है. आपकी धन से जुड़ी कई परेशानियां दूर होंगी.

ये भी पढ़ें :- Horoscope: किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए आज का राशिफल

 

 (अस्वीकण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

 

 

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This