Chhath Puja 2025 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजें भक्ति-भाव से भरे ये शुभकामना संदेश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhath Puja 2025 Wishes: छठ पूजा के महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 से हो गई है. जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. छठ पूजा में महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. छठ महापर्व के खास मौके पर हम आपके लिए भक्ति भाव से भरे कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने सगे-संबधि और प्रियजनों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.

Chhath Puja 2025 Wishes

छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग,
उल्लास और खुशियां अपार।
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को प्रसन्न करने की शक्ति।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई,
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बहुत- बहुत बधाई।

छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार।

छठ पूजा के महापर्व पर, छठ मां की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
हैप्पी छठ पूजा!

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई!

उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति,
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान,
छठी मैया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार।
आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- झोली फैलाकर छठी मैया से पवन सिंह ने मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

Latest News

भारत में डिप्रेशन भविष्य के लिए गंभीर चुनौती, देश का हर पांचवां किशोर मानसिक रूप से अस्वस्थ!

New Delhi: भारत में दिनों दिन डिप्रेशन लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों...

More Articles Like This