Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. इसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर पाने और सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी उम्र की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. आज यानी 27 जुलाई को हरियाली तीज का व्रत है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त?

Hariyali Teej 205 कब है ?

हिंदू ज्योतिष पंचांग के (Hariyali Teej 2025) अनुसार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 26 जुलाई शनिवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर होगी. तिथि का समापन अगले दिन 27 जुलाई की रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. उदय तिथि के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई रविवार के दिन रखा जाएगा.

हरियाली तीज पूजा विधि

  • हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि करने के बाद नए वस्त्र पहनें. इस सोलह श्रृंगार करने के बाद ही भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा के लिए जाएं.
  • इस दिन पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी रखें और उस चौकी पर केले के पत्ते रखकर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.
  • इसके बाद देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार विधि से पूजन करें. साथ ही मां पार्वती का सोलह श्रृंगार करें.
  • इसके बाद से विधि पूर्वक पूजा करते हुए भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत या चावल, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत अर्पित करें और हरियाली तीज के कथा को पढ़े या श्रवण करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- परमात्मा को प्राप्त करने के लिए करनी चाहिए भक्ति: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

Mann Ki Baat: PM Modi ने ‘इंस्पायर मानक योजना’ का किया जिक्र, बोले- ‘लाखों बच्चे इससे जुड़े’

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को संबोधित किया....

More Articles Like This