गाजीपुर में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी ने मानव धर्म और अहिंसा का दिया संदेश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नोनहरा/मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय मथुरा से निकली 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा जिला गाजीपुर अन्तर्गत गतिमान है. कल सायंकाल इसके विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम मालीपुर मुड़ेरा पड़ाव पर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. आज यहाँ आयोजित सत्संग सभा में सन्त पंकज जी ने अपने सम्बोधन में कहा बड़े भाग्य से मानव शरीर मिला और उससे बड़े सौभाग्य की बात है सत्संग का मिलना. महापुरुषों के सत्संग में किसी व्यक्ति, जाति, धर्म की निन्दा, आलोचना नहीं की जाती बल्कि भगवान की भक्ति के प्रति प्रेम, प्यार पैदा किया जाता है.

मानव शरीर से प्रभु प्राप्ति का मार्ग

मनुष्य शरीर की महिमा इसलिये है कि इसमें से प्रभु प्राप्ति का रास्ता जाता है जिसका भेद सन्त महात्मा जानते हैं. इस कलियुग में सन्तों की परम्परा में सन्त कबीरदास जी, नानक जी, रबिदास जी, गोस्वामी जी महाराज, जगजीवन साहब, भीखा साहब, गोविन्द साहब, पलटू साहब, शिवदयाल जी महाराज, स्वामी घूरेलाल जी महाराज आदि कई सन्तों का अवतरण हुआ जिन्होंने सुरत शब्द योग (नाम योग) साधना का रास्ता बताया. हमारे गुरु महाराज ने तो इसकी पर्तदर पर्त खोलकर जनसुलभ बनाया और करोड़ो लोगों का जीवन बदल कर सन्तमत की इस साधना में लगाया. जिसमें आज भी करोड़ो लोग साधनारत हैं. जो रास्ता भजन का आपको बताया गया बहुत ही सरल और गृहस्थ आश्रम में किया जा सकता है.

हिंसा से दूर रहकर मानव धर्म अपनाने की अपील

उन्होंने आगाह करते हुये कहा लोगों ने हिन्सा अपराध का जो रास्ता अपनाया है उससे बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिये मानवतावादी बनें. मानव-धर्म, मानव-कर्म का पालन करें. जीवन में सत्य, दया, करुणा, परोपकार आदि गुणों को अपनायें. सभी महापुरुषों ने अहिंसा पर जोर दिया. जो लोग शाकाहारी-सदाचारी और शराब आदि व्यसनों से मुक्त हैं वे बहुत अच्छे हैं. जो नहीं हैं उनसे अपील है शाकाहारी बनें. चरित्र जैसे धन को इक्ट्ठा करें. आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान लायें. इससे समाज अच्छा चलेगा और भगवान का भजन भी हो जायेगा.

3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम में होगा होली सत्संग मेला

उन्होंने जयगुरुदेव आश्रम आगरा-दिल्ली बाईपास रोड पर बने जयगुरुदेव नाम योग साधना मन्दिर पर आगामी दिनांक 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले होली सत्संग मेला में भी भाग लेने का निमन्त्रण दिया. शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा. इस अवसर पर जंगबहादुर सिंह यादव, मंजीत यादव, मनोज यादव, पूनम यादव, प्रो. राजेश यादव, श्याम करन यादव, डा. उमराज यादव, शिवनाथ प्रजापति, पारस राजभर, संगत सोनभद्र के अवधू सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव नगवा नवापुरा थाना नोनहरा के लिये प्रस्थान कर गई. यहां कल (आज) दोप. 12 बजे से सत्संग कार्यक्रम होगा.

Latest News

ईरान-पाक ने पैंतीस सौ से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को जबरन बाहर निकाला, बुनियादी अधिकारों से भी रहे वंचित

Kabul: ईरान और पाकिस्तान ने एक ही दिन में पैंतीस सौ से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को बाहर निकाल दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version