Lohri 2026: खाने के इन चीजों के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार, जरूर करें शामिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lohri 2026: लोहड़ी एक पंजाबी त्‍योहार है, लेकिन इसकी धूम देश के अन्‍य राज्‍यों में भी देखने को मिलती है. हर साल जनवरी माह में यह त्‍योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी ज्यादातर उत्तर भारत में फसल के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. यह गन्ना, मूंगफली और मूली जैसी फसलों की कटाई का प्रतीक माना जाता है. इस बार 13 जनवरी 2026 को यह त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग पारंपरिक तरीके से तैयार होते हैं. इस दिन लोग अग्नि का परिक्रमा करते हैं, नाचते गाते हैं. इस त्‍योहार में कुछ स्‍पेशल फूड आइटम्‍स भी खाया जाता है. दरअसल, कुछ खाने के चीजों के बिना यह त्‍योहार अधूरा सा लगता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में…

इन चीजों के बिना अधूरी है Lohri 2026

गजक

लोहड़ी का त्योहार गुड़ और गजक के साथ मनाया जाता है. इन मिठाइयों के बिना लोहड़ी का असली स्वाद अधूरा लगता है. गजक लोहड़ी के त्‍योहार को और खास बना देगा.

तिल के लड्डू

सर्दियों में तिल खाना फायदेमंद होता है. वहीं लोहड़ी पर तिल खाने का रिवाज है. इसलिए इस त्‍योहार में तिल के लड्डू जरूर शामिल करें.

मूंगफली

मूंगफली का इस त्‍योहार में विशेष महत्‍व होता है. वहीं, सर्दियों में भूनी हुई गर्म मूंगफली खाने का अलग ही मजा होता है.

गुड़ का हलवा

लोहड़ी के अवसर पर कुछ हेल्‍दी और टेस्‍टी खाने का मन है तो गुड़ का हलवा जरूर बनाएं. सर्दियों में गुड़ खाने से शरीर को फायदा मिलता हैः ऐसे में लोहड़ी के दिन घी, सूजी, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स से बना गुंड का हलवा एक परफेक्ट डेजर्ट साबित होगा.

रेवड़ी

रेवड़ी के बिना लोहड़ी का त्योहार अधूरा रहता है. सर्दियो में आपको लगभग सभी बाजारों में आसानी से रेवड़ी मिल जाएगी. लोहड़ी के दिन जब अग्निदेव की परिक्रमा किया जाता है तब उस आग में रेवड़ी भी चढ़ाई जाती है.

ये भी पढ़ें- Kitchen Vastu Tips: रसोई की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, कभी नहीं होगी धन की कमी

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This