Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा आज, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sharad Purnima 2025: वैसे तो हिंदू धर्म में हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का महत्व है, लेकिन सभी पूर्णिमाओं में श्रेष्ठ आश्विन माह की पूर्णिमा को माना जाता है. अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा पूजा का शुभ मुहूर्त…

कब है Sharad Purnima 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 12:23 बजे शुरू हो रहा है. तिथि का समापन अगले दिन 07 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर होगा. शरद पूर्णिमा पर चंद्रोदय 6 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होगा. ऐसे में शरद पूर्णिमा 06 अक्टूबर को है.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: शरद पूर्णिमा पर महासंयोग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत, जानिए राशिफल

जानिए शुभ मुहूर्त

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ व उत्तम महूर्त रात्रि 11:08 बजे से 11:57 तक है. निशिता काल पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- परमात्मा को पाने के लिए भी बहाना होगा पसीना: दिव्य मोरारी बापू

शरद पूर्णिमा महत्व

ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण रूप में प्रकाशित होता है. इसके अलावा इस दिन धन-दौलत और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी भ्रमण के लिए निकलती हैं. इसलिए इस दिन घर को साफ सुथरा रखते हैं और दरवाजे को खेले रखकर मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करते हैं. शरद पूर्णिमा की रात्रि को अमृत वर्षा होती है, इसलिए खीर बनाकर रात में खुले आसमान में रखी जाती है जिससे खीर में अमृत के गुण समाहित हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस खीर को ग्रहण करने से सभी रोग-दोष समाप्त हो जाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- दिवाली पर राशि के अनुसार खरीदें ये शुभ वस्तुएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Latest News

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कराई फायरिंग, पोस्ट शेयर कर बताई वजह, कहा- हमारा तरीका…

Lawrence Bishnoi : एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वारदात को अंजाम देने...

More Articles Like This