दिन में दिखेंगे तारे, लगने वाला है सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, जानें कब घटेगी यह घटना

Surya Grahan : सोचिए कैसा लगेगा अगर दिन के समय अचानक अंधेरा छा जाए. लेकिन यह कल्पना नहीं बल्कि हकीकत होगी, जिसे पूरी दुनिया जल्द ही पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में देखेगी और इसकी साक्षी बनेगी.

बता दें कि साल 2027 में सदी का दूसरा सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसका समय 6 मिनट 23 सेकंड होगा. ऐसे में इस ग्रहण के मुताबिक, दुनिया में अंधेरा छा जाएगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 से 3 मिनट तक ही रहता है. लेकिन यह ग्रहण 6 मिनट से अधिक समय तक रहेगा. इसलिए इसे दुर्लभ ग्रहण कहा जा रहा है.

इसके साथ ही खगोल वैज्ञानिकों ने भी कहा कि ऐसा ग्रहण सौ वर्षों में केवल एक बार ही लगता है. साथ ही मौजूदा पीढ़ी को यह अलौकिक व अद्भुत घटना देखने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि ग्रहण के दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और लोग दिन में ही आसमान में तारे देख सकेंगे.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जब सूर्य ग्रहण शुरू होगा तब चंद्रमा पृथ्वी पर एक गहरी छाया डालेगा, जिसे अंब्रा कहा जाता है, जो कि पृथ्वी के वायुमंडल में तेजी से घूमती हुई एक संकरी पट्टी होती है. बता दें कि इस छाया के गुजरने वाले मार्ग को पूर्णता का पथ कहते हैं. माना जा रहा है कि भारतीय समयानुसार यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दोपहर 03:34 पर लगेगा. साथ ही शाम 05:53 पर समाप्त हो जाएगा. इतना ही नही बल्कि पूर्ण सूर्य ग्रहण होने और भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा.

बता दें कि सूतक लगते ही पूजा-पाठ और भोजन वर्जित होता है, साथ ही ग्रहण के दौरान मंत्र-जाप और आत्मचिंतन कर सकते हैं, ऐसे में ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान जरूर करें और सबसे महत्‍वपूर्ण बात इस पूर्ण सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें. इसे देखने के लिए आप सोलर फिल्टर या विशेष चश्मे का प्रयोग कर सकते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version