सौभाग्य के प्रतीक हैं ये पौधे, धन को करते हैं आकर्षित और दूर करती हैं गरीबी

Must Read

Vastu Plants for Home : आज के समय में घर में पौधे लगाना सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि जीवन के लिए भी काफी उपयोगी माने जाते है. बता दें कि ये आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि भी लाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खुशबूदार पौधों को धन आकर्षित करने वाला माना गया है. विशेष रूप से मुख्य द्वार पर रखे गए पौधे परिवार की तरक्की और घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के प्रवेश द्वार को शुभ बनाना चाहते हैं, तो इन पौधों को जरूर अपनाएं.

जैस्मिन (चमेली) का पौधा: बता दें कि यह पौधा खुशहाली और धन का प्रतीक माना जाता है और साथ ही इसकी हल्की-सी खुशबू वातावरण को सुगंधित बनाती है और मन को शांत करती है. ऐसे में माना जाता है कि अगर घर के मुख्य द्वार पर जैस्मिन का पौधा लगाया जाए, तो यह संपन्नता, धन वृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. इसकी महक घर का माहौल खुशनुमा बनाने के साथ नकारात्मक ऊर्जा को दूर भी करती है.

डाइफेनबैचिया (Dieffenbachia) : जानकारी के मुताबिक, मुख्य द्वार के पास रखा पौधा बेहद शुभ माना जाता है. बता दें कि इसकी आकर्षक हरी-सफेद पत्तियां घर में ताजगी और खुशहाली लेकर आती है. इसके साथ ही वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यह पौधा घर में अटकी ऊर्जा को सक्रिय करता है और साथ ही नकारात्मकता को दूर करता है. इतना ही नही बल्कि लिविंग रूम या प्रवेश द्वार पर इसे रखने से धन वृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है. ऐसा करने से यह घर को सौंदर्य और समृद्धि दोनों देता है.

फ़र्न मोरपंखी: माना जाता है कि फ़र्न मोरपंखी एक बेहतरीन नेचुरल एयर-प्यूरीफायर है और साथ ही इसकी हरी-भरी पत्तियां वातावरण को साफ और तरोताज़ा बनाती हैं. बता दें कि इसे प्रवेश द्वार या वर्कस्पेस पर रखना घर की शांति के लिए अच्‍छा होता है. यह पौधा घर में सुख, शांति और स्वस्थ्य ऊर्जा को भी बढ़ाता है. इसके साथ ही फर्न बाथरूम, शेल्फ या बालकनी में रखने पर भी सकारात्मक प्रभाव देता है.

मोगरा : मोगरा (जैस्मिन का दूसरा रूप) प्रेम, सफलता और कृतज्ञता का प्रतीक है. बता दें कि इसकी मीठी सुगंध मन को शांत करती है और स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करती है. ऐसे में वास्‍तु में कहा गया है कि मोगरा को घर के उस स्थान पर रखना चाहिए जहाँ परिवार एक साथ समय बिताता हो. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्‍म होती है और घर में खुशियों की बहार होती है. इसके साथ ही घर में मोगरा की मौजूदगी वातावरण को तुरंत पॉजिटिव बना देती है.

इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: किसका चमकेगा भाग्य, किस पर होगी सितारों की मेहरबानी? जानिए राशिफल

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आया भारी उछाल, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This