चीनी राज्य परिषद के कस्टम्स टैरिफ कमीशन (Customs Tariff Commission) ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर 14 मई को 12:01 मिनट से आयातित अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ दर बदलने की घोषणा की. विज्ञप्ति के मुताबिक, अमेरिकी वस्तुओं पर लगाई गई अतिरिक्त टैरिफ की दर 34% से 10% तक घटाई जाएगी.
90 दिनों के अंदर अस्थायी तौर पर अमेरिका के प्रति 24% अतिरिक्त टैरिफ दर स्थगित की जाएगी. इसके अलावा, 2 अप्रैल के बाद अमेरिकी अतिरिक्त टैरिफ के प्रति अन्य गैर टैरिफ जवाबी कार्रवाइयां फिलहाल अन्य चीनी विभागों से भी स्थगित या रदद् की जाएंगी. उधर, पूर्वी अमेरिका के समयानुसार 12 मई को अमेरिका ने प्रशासनिक आदेश जारी कर 14 मई को 1 मिनट से चीन के प्रति अतिरिक्त टैरिफ बदलने की घोषणा की थी.
माना जा रहा है कि चीन और अमेरिका द्वारा बड़े पैमाने पर द्विपक्षीय टैरिफ घटाना दोनों देशों के उत्पादकों और उपभोक्ताओं की प्रतीक्षा के अनुरूप है और दोनों देशों की आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही तथा वैश्विक अर्थव्यस्था के लिए लाभदायक है.