चीन 2,426 राष्ट्रीय आदर्श श्रमिकों और उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को देगा पुरस्कार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) की केंद्रीय समिति की योजना के मुताबिक, इस साल अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers’ Day) से पहले सीपीसी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद राष्ट्रीय आदर्श श्रमिकों और उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का चयन करेंगे और उन्हें पुरस्कार देंगे. बताया जाता है कि यह सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में नए युग और नई यात्रा में पार्टी के केंद्रीय मिशन निर्धारित किए जाने के बाद पहली बार पूरे देश में आदर्श श्रमिकों की प्रशंसा होगी.
अब चयन और घोषणा आदि काम पूरा हो चुका है. इस साल 2,426 लोगों को सम्मानित किए जाने की योजना है। इनमें 1,670 राष्ट्रीय आदर्श श्रमिक और 756 राष्ट्रीय उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं. पुरस्कार मिलने वालों में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और पेशेवर तकनीकी कर्मचारियों की संख्या 903 है, जिसका अनुपात 37.22% है. आम कृषि श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों की संख्या 321 है, जिसका अनुपात 13.23% है. सरकारी एजेंसियों और संस्थानों में अनुसंधान और शिक्षण कार्मिकों की संख्या 634 है, जिसका अनुपात 26.13% है.
सभी राष्ट्रीय आदर्श श्रमिक और उत्कृष्ट कार्यकर्ता कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, विनिर्माण, सूचना परिवहन, कंप्यूटर सेवा और सॉफ्टवेयर आदि क्षेत्रों से आते हैं. वे 28 जातियों के हैं, जिनमें अल्पसंख्यक जातीय लोगों की संख्या 241 है, जिसका अनुपात 9.93% है. वहीं, महिलाओं की संख्या 585 है, जिसका अनुपात 24.11% है.
Latest News

थाईलैंड के हमलों में 19 कंबोडियाई नागरिकों की मौत, झड़प के 15वें दिन रक्षा मंत्री ने जारी किया आंकड़ा!

Phnom Penh: कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध जारी है. थाईलैंड की ओर से किए गए हमलों में कंबोडिया...

More Articles Like This

Exit mobile version