पिछले दशक में बढ़कर 54.81 प्रतिशत हुई भारतीय स्नातकों की रोजगार क्षमता: मनसुख मांडविया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को गांधीनगर में बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) युवा शिखर सम्मेलन के लिए बंगाल की खाड़ी पहल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारतीय स्नातकों की रोजगार क्षमता 2013 में 33.95 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 54.81 प्रतिशत हो गई है.

उन्होंने बेहतर रोजगार क्षमता का श्रेय दुनिया भर में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग के बीच सरकार की विभिन्न कौशल निर्माण पहलों को दिया. उन्होंने कहा, बिम्सटेक देशों के पास सामूहिक वृद्धि और विकास के लिए अवसर है, क्योंकि उनकी 60 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष से कम है। भारत अपनी विशेषज्ञता, संसाधन और दूरदृष्टि देकर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने आगे कहा, ”कुशल पेशेवरों की वैश्विक मांग में वृद्धि के बीच भारत ने कौशल अंतर को पाटने के लिए कई पहल की हैं. इसके तहत 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं को एआई, रोबोटिक्स और डिजिटल प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें उद्योग की जरूरत के अनुरूप कौशल से लैस किया गया है.”भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक संगठन के सदस्य हैं.

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This