AI PC की मांग के कारण तीसरी तिमाही में ग्लोबल PC शिपमेंट में 8.2% का उछाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

2025 की तीसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की शिपमेंट में 8.2% की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 6.99 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई. यह वृद्धि मुख्य रूप से विंडोज 10 के एंड-ऑफ-सपोर् रिफ्रेश साइकिल और एआई आधारित पीसी की बढ़ती मांग के कारण देखी गई. गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में एआई पीसी सेगमेंट की हिस्सेदारी शिपमेंट में 31% तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि 2024 में यह 15% थी. यह बदलाव बाजार की प्राथमिकताओं और तकनीकी नवाचारों में एक बड़ा परिवर्तन दर्शाता है.

गार्टनर के शोध प्रमुख ऋषि पाधी ने क्‍या कहा?

गार्टनर के शोध प्रमुख ऋषि पाधी ने कहा, 2025 की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में पीसी शिपमेंट अधिकांश क्षेत्रों में विंडोज 10 एंड-ऑफ-सपोर्ट (ईओएस) रिफ्रेश साइकिल द्वारा संचालित थे, जबकि उत्तरी अमेरिका की वृद्धि 1.6% तक सीमित रही क्योंकि अनुमानित आयात शुल्क के कारण वर्ष की पहली छमाही में मांग में तेजी आई थी. ऋषि पाधी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री ऑन-डिवाइस एआई क्षमताओं के लिए इंटीग्रेटेड एनपीयू वाले एआई पीसी की ओर भी रुख कर रहा है.

उन्होंने बताया, लगातार भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक चुनौतियों के कारण कम कीमतों पर उपभोक्ता मांग सुस्त बनी हुई है. उपभोक्ता अब भी सतर्क खर्च व्यवहार दिखा रहे हैं, पीसी खरीदने में देरी कर रहे हैं और प्रमोशनल ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं. 2025 की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में टॉप पांच वेंडर रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. टॉप पांच वेंडर में लेनोवो ने ग्लोबल पीसी शिपमेंट में सालाना आधार पर 16.6% की सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा, सभी टॉप पांच वेंडर्स ने तीसरी तिमाही में शिपमेंट में वृद्धि दर्ज की.

एचपी इंक ने करीब 1.5 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट दर्ज की

लेनोवो ने लगभग 1.94 करोड़ यूनिट्स की बिक्री के साथ बाजार में अपना अग्रणी स्थान बनाए रखा और 27.8% बाजार हिस्सेदारी हासिल की. एचपी इंक ने करीब 1.5 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट दर्ज की, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 21.5% हो गई. यह 2024 की तीसरी तिमाही की तुलना में 10.6% की वृद्धि है. वहीं, डेल, एप्पल और आसुस ने क्रमशः लगभग 1.02 करोड़, 62 लाख और 54 लाख यूनिट्स की शिपमेंट की.

Latest News

विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित सिंगबोंगा मैराथन में 944 बच्चों ने लिया हिस्सा

विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा विगत 37 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान स्वतंत्रता सेनानी...

More Articles Like This