छोटे व्यापारियों के लिए IITF 2025 ने पैदा किए नए अवसर, छोटे शहरों के उत्पादों को मिला बढ़ाव

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम में 44वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 2025 आयोजित किया गया, जिसने हजारों छोटे व्यापारियों को नए अवसर प्रदान किए और छोटे शहरों के उत्पादों को बढ़ावा दिया. इस ट्रेड फेयर में 3,500 से अधिक भागीदार शामिल हुए और इसकी थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” रखी गई. 14 नवंबर को इस फेयर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों, ग्रामीण शिल्पकारों और घरेलू ब्रांडों को बाजार की मांग समझने, थोक खरीदारों से संपर्क बनाने और उपभोक्ता व्यवहार का विश्लेषण करने में मदद दी.

IITF ने राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश के दरवाजे के तौर पर किया काम

कई प्रतिभागियों के लिए आईआईटीएफ ने राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश के दरवाजे के तौर पर काम किया है. बिहार पवेलियन में 45 वर्षीय प्रदर्शक श्रीधि कुमारी ने बिहार और पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार की गई भागलपुरी रेशम साड़ियों और जरी के काम का प्रदर्शन किया. राज्य की महिला-उद्यमिता योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाली श्रीधि कुमारी ने कहा कि यह मेला उन्हें बाजार की गतिशीलता को समझने और मार्च 2025 में जीआई महोत्सव में मान्यता प्राप्त करने के बाद अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद कर रहा है.

कमाई चार से पांच महीने की आमदनी के बराबर रही

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के किसान से उद्यमी बने प्रह्लाद रामराव बोरगड और उनकी पत्नी कावेरी ने अपने ब्रांड सूर्या फार्मर्स के तहत जैविक दालें, मसाले और अचार का स्टॉल लगाया है. एसएचजी और एमएसएमई विभाग के सहयोग से, बोरगड का कहना है कि IITF जैसे मंच किसानों को ब्रांडिंग, प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन और ग्राहक जुड़ाव की कला सीखने में मदद करते हैं. रामराव के अनुसार, IITF में उनकी कमाई चार से पांच महीने की आमदनी के बराबर रही, और मेला समाप्त होने के बाद भी उन्हें लगातार अतिरिक्त ऑर्डर मिलते रहते हैं.

स्टॉल से बिक्री मामूली

इस वर्ष मेले में भागीदार राज्य झारखंड के छोटे व्यवसायी झाबर मल ने लाह की चूड़ियों के साथ स्टेट की जनजातीय विरासत को प्रदर्शित किया. झाबर मल कई वर्षों से मेले में इसे प्रदर्शित कर रहे हैं. हालांकि, स्टॉल से बिक्री मामूली है, उन्होंने कहा कि काफी सारे ग्राहक उनके यहां से हर साल सामान खरीदते हैं और अकसर प्री-ऑर्डर देते हैं. उनका काम झारखंड में एक ग्रामीण सहकारी समिति से जुड़ी लगभग 400 आदिवासी महिलाओं का समर्थन करता है, यह दर्शाता है कि कैसे आईआईटीएफ फेयर देश के दूरदराज के इलाकों में रोजगार उपलब्ध कराता है.

भारत की आर्थिक प्रगति केवल बड़े उद्योगों द्वारा संचालित नहीं

आईआईटीएफ 2025 का संस्करण भारत के बढ़ते वैश्विक व्यापार संबंधों के साथ और भी अधिक संरेखित दिखाई देता है, क्योंकि चल रहे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और नीतिगत समर्थन सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सशक्त बनाने में मदद करते हैं. IITF 2025 की सफलता यह दर्शाती है कि भारत की आर्थिक प्रगति केवल बड़े उद्योगों द्वारा संचालित नहीं है, बल्कि छोटे उद्यमियों के योगदान से भी संचालित होती है. उनकी लचीलापन, शिल्प कौशल और नवाचार भारतीय बाजार को मजबूती और विविधता प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़े: New Labor Laws: नए श्रम कानूनों से बढ़ेगी मजदूरों की आमदनी, महिलाएं होंगी सशक्त

Latest News

16 साल से कम उम्र के बच्चें नहीं चला पाएंगे Social Media, मलेशिया कर रहा बैन लगाने की तैयारी

Malaysia To Ban Social Media: ऑस्ट्रेलिया के बाद मलेशिया भी बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने की...

More Articles Like This