भारतीय स्टार्टअप फंडिंग में 57% उछाल, 4-9 अगस्त के बीच जुटाए गए 205.31 मिलियन डॉलर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय स्टार्टअप (Indian Startups) इकोसिस्टम में इस सप्ताह उल्लेखनीय गतिविधियां देखने को मिलीं, जिसके चलते घरेलू स्टार्टअप्स की फंडिंग साप्ताहिक आधार पर 57% बढ़कर 205.31 मिलियन डॉलर पहुंच गई. इस अवधि में लगभग 30 डील्स संपन्न हुईं, जबकि पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 130.49 मिलियन डॉलर था.

भारतीय स्टार्टअप की फंडिंग में बढ़ोतरी

फंडिंग में आई यह बढ़ोतरी साफ़ तौर पर दर्शाती है कि निवेशकों का देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भरोसा लगातार मज़बूत हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 फंडिंग डील्स में से 6 ग्रोथ-स्टेज, 22 अर्ली-स्टेज और 2 डील्स की राशि का खुलासा नहीं किया गया. 4 से 9 अगस्त के बीच हुई डील्स में, ग्रोथ-स्टेज स्टार्टअप्स ने कुल 139.28 मिलियन डॉलर जुटाए, जो पूरी फंडिंग का लगभग 68% है. इनमें सबसे बड़ी डील The Sleep Company की रही, जिसने सीरीज C राउंड में 56 मिलियन डॉलर हासिल किए. इसके अलावा, Renee Cosmetics ने 30 मिलियन डॉलर, Fibe ने 26.5 मिलियन डॉलर, SuperGaming ने 15 मिलियन डॉलर और Zype ने 6.3 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई.
वहीं, स्टार्टअप्स ने अर्ली-स्टेज में कुल 66 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसमें जेह एयरोस्पेस ने 11 मिलियन डॉलर, डीपीडीजीरो ने 7 मिलियन डॉलर, टर्बोहायर ने 6 मिलियन डॉलर और मिटिगाटा ने 5.9 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. इस हफ्ते ई-कॉमर्स में छह और फिनटेक में चार फंडिंग डील्स हुई हैं. इसके बाद गेमिंग, एआई और एचआर-टेक का स्थान रहा.

बेंगलुरु स्टार्टअप डील में सबसे आगे

वहीं, बेंगलुरु 11 स्टार्टअप डील्स के साथ शीर्ष पर रहा और 4 डील्स के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर था. इसके बाद हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, पुणे और सूरत का स्थान था. भारत में वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेश 2025 की दूसरी तिमाही में 355 डील्स के जरिए 3.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 456 डील्स के साथ 2.8 अरब डॉलर था. इस बीच, वैश्विक वेंचर कैपिटल निवेश 2025 की पहली तिमाही के 128.4 अरब डॉलर से घटकर इस तिमाही में 101.05 अरब डॉलर रह गया है.
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This