भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा एक चमत्कार से कम नहीं: अधिकारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने शनिवार को बताया कि देशभर के जनधन खातों में वर्तमान समय में लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपये जमा हैं, यानी प्रति खाते औसतन 4,815 रुपये. नागराजू ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (ASCII) में भारत की वित्तीय समावेशन यात्रा के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, इस चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कुल 3.67 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों तक पहुंचाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा एक चमत्कार से कम नहीं रही है. उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण थी, जिसने 57 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया.

उन्होंने कहा, ‘जन धन खातों में वर्तमान में करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये की राशि है, जिसका औसत प्रति खाता लगभग 4,815 रुपये है. करीब 78.2% जन धन खाते ग्रामीण या अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं और 50% खाते महिलाओं के नाम हैं.’

यह भी पढ़े: बच्चों की शिक्षा, जीवन-यापन और पुनर्वास की व्यापक जिम्मेदारी उठाते हुए अभिभावक बनकर खड़ी है योगी सरकार

Latest News

बिना हिजाब महिलाओं की दौड़ पर भडका ईरान, मैराथन कराने वाले दो आयोजक गिरफ़्तार

Iran Women Run Marathon Without Hijab: ईरान में बिना हिजाब महिलाओं को मैराथन में भाग लेने की अनुमति देने...

More Articles Like This