भारत में iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, Apple ने Vivo को छोड़ा पीछे

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल इंक. ने भारत में एक और अहम उपलब्धि अपने नाम की है. आसान क्रेडिट, कैशबैक और अन्य आकर्षक ऑफर्स के चलते आईफोन 16 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है, जिसने चीन की वीवो के लोकप्रिय बजट मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 के पहले 11 महीनों में एप्पल ने भारत में आईफोन 16 की लगभग 65 लाख यूनिट्स की बिक्री की. इसके साथ ही, एप्पल ने इस अवधि में कई प्रमुख एंड्रॉएड स्मार्टफोन कंपनियों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया.

iPhone 16 भारत में बेस्ट‑सेलिंग

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स समर्थित वीवो का वाई29 5जी इस अवधि में 47 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं, 33 लाख बिक्री के साथ आईफोन 15 भी भारत में बेस्ट‑सेलिंग फोन की टॉप 5 लिस्ट में शामिल रहा. एप्पल के फोन, जिनकी कीमत आईफोन 15 के लिए 47,000 रुपए से शुरू होती है, वीवो के सबसे अधिक बिकने वाले हैंडसेट (14,000 रुपए) की कीमत से तीन गुना से भी अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल की यह सफलता बदलते ग्राहक व्यवहार को दर्शाती है. पहले भारत में अधिकांश लोग एंट्री‑लेवल और मिड‑रेंज फोन ही खरीदते थे, लेकिन अब महंगे स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ रही है.

एप्पल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई

एप्पल ने भारत में स्थानीय निर्माण बढ़ाकर चीन पर निर्भरता कम करने की रणनीति अपनाई है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में तीन नए एप्पल स्टोर खोले, जिससे भारत में इसके कुल पांच स्टोर हो गए हैं. साथ ही, एप्पल ने ग्राहकों के लिए नो‑कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और बैंक स्कीम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं, जिससे महंगे फोन खरीदना आसान हो गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एप्पल ने नवंबर में भारत से 2 अरब डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए, जो अब तक का सबसे बड़ा है. कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, FY25 में एप्पल इंडिया ने घरेलू बिक्री में 9 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया और हर पांचवें आईफोन का निर्माण या असेंबली भारत में किया गया.

भारत में iPhone प्रो और प्रो मैक्स का निर्माण शुरू

भारत में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग ने ग्लोबल प्रोडक्शन वैल्यू में 12% का योगदान दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने पहली बार भारत में महंगे प्रो और प्रो मैक्स मॉडल का निर्माण भी शुरू किया. कंपनी की फाइलिंग में यह भी बताया गया कि वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका से 178.4 अरब डॉलर का रेवेन्यू आया, जो एप्पल के ग्लोबल रेवेन्यू का लगभग 43% है और इन आईफोन में से बढ़ती संख्या भारत से एक्सपोर्ट की गई.

More Articles Like This

Exit mobile version