Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 364 अंक उछला, निफ्टी 19650 के पार

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली. आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स  364 अंक मजबूत हुआ तो वहीं, निफ्टी  में भी 106 अंकों की बढ़त दर्ज गई. व्यापक मार्केट में, BSE मिडकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.56 प्रतिशत उछला.

लगातार चौथी बार रेपो रेट अ‍परिवर्तित

आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्‍लोबल प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024 के लिए मुद्रास्फीति और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का अनुमान क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा. केंद्रीय बैंक ने लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है.

बढ़त के साथ बाजार बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. आज कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 66,095.81 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,762.33 तक आया. वहीं,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के निफ्टी में भी 105.70 अंक बढ़त देखी गई.  निफ्टी दिन के अंत में 19,651.45 अंक पर क्‍लोज हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी 19,675.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,589.40 लेवल तक आया.

बजाज फिनसर्व टॉपर

शुक्रवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं आज सेंसेक्‍स के टॉप गेनर्स बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनैंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक और ITC रहे. सबसे ज्यादा फायदा बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 5.61 फीसदी तक चढ़े.

इन शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज के सेंसेक्‍स के टॉप लुजर्स HUL, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफ  बैंक और एक्सिस बैंक रहे. सबसे ज्यादा घाटा HUL के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 0.93 प्रतिशत तक गिर गए. इसके अलावा L&T और नेस्ले इंडिया भी घाटे में रहे.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version