New GST Rates: होंडा सिटी, अमेज, एलिवेट की कीमतों में 1.20 लाख रुपये तक की कमी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत सरकार ने 4 सितंबर, 2025 को जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की और नई जीएसटी दरें आज से लागू हो गई हैं. सरकार द्वारा घोषणा के बाद होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने आज भारत में पेश की जाने वाली अपनी कारों की संशोधित कीमतों की घोषणा की. वर्तमान में, ब्रांड कुल 3 कारें पेश करता है- होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट.

होंडा द्वारा पेश किए गए इन सभी मॉडलों को जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद 1.20 लाख रुपये तक का मूल्य लाभ मिला है. होंडा सिटी नई जीएसटी दरें अपनी शुरुआत के बाद से ही होंडा सिटी देश में सबसे पसंदीदा सेडान में से एक रही है. होंडा की लोकप्रिय सेडान को विभिन्न वेरिएंट पर 41,790 रुपये से 57,500 रुपये के बीच मूल्य लाभ मिला है.

आप नीचे दी गई तालिका में वेरिएंट-वार मूल्य लाभ देख सकते हैं. होंडा अमेज नई जीएसटी कीमतें होंडा अमेज भारत में ब्रांड द्वारा पेश की जाने वाली एक कॉम्पैक्ट सेडान है,और यह अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प भी रही है. होंडा अमेज को ब्रांड के मॉडल लाइनअप में सबसे अधिक लाभ मिला है और कॉम्पैक्ट सेडान पर मूल्य लाभ 65,100 रुपये से 1.20 लाख रुपये के बीच है.

आप नीचे दी गई तालिका में वेरिएंट-वार लाभ देख सकते हैं. होंडा एलिवेट नई जीएसटी दरें होंडा एलिवेट भारत में ब्रांड द्वारा पेश की जाने वाली एकमात्र एसयूवी है. जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद, भारत में होंडा एलिवेट की कीमतें अब 10.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This