पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री Hardeep Singh Puri ने की BPCL के प्रदर्शन की सराहना

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) के प्रदर्शन की सराहना की. सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी ने 115% क्षमता उपयोग के साथ 40.5 मिलियन मीट्रिक टन का अपना अब तक का उच्चतम रिफाइनरी थ्रूपुट हासिल किया है. इसी के साथ BPCL ने 2024-25 के लिए 13,275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है.
पुरी ने महारत्न तेल PSU के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय खन्ना के साथ बैठक की. खन्ना कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, कंपनी ने 2024-25 के दौरान 51.0 MMT के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 52.4 MMT की अब तक की सबसे अधिक बाजार बिक्री हासिल की है. इसी के साथ कंपनी ने 115% क्षमता उपयोग के साथ अब तक का सबसे अधिक रिफाइनरी थ्रूपुट 40.5 MMT, 17,000 करोड़ रुपए का उच्चतम पूंजीगत व्यय, आउटस्टैंडिंग ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 6.82 डॉलर/BBL और 13,275 करोड़ रुपए का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया है.
उन्होंने आगे कहा, बीपीसीएल ने केवल 15 महीनों में बीना रिफाइनरी (मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में स्थित एक तेल रिफाइनरी) में 5 मेगावाट की जीएच2 चालू की है, जो तेजी से और लागत प्रभावी निष्पादन के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करती है. यह पहल भारत के ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन में योगदान देने के लिए 2040 तक स्कोप 1 और स्कोप 2 उत्सर्जन के लिए नेट जीरो हासिल करने की BPCL की रणनीति का एक मुख्य हिस्सा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को अवशोषित कर विकास और सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए अधिक संसाधन जुटाने में सरकार की मदद कर रही हैं.
हाल ही में पुरी ने कहा था कि सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियां वित्त मंत्रालय से घोषित पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि को अवशोषित करेंगी, क्योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण उनकी इनपुट लागत कम हो गई है. केंद्रीय मंत्री पुरी ने जोर देकर कहा था कि सरकार बाजार की अस्थिरता और तेल विपणन कंपनियों की वित्तीय सेहत को उपभोक्ता हितों के साथ संतुलित करने की जरूरत को ध्यान में रखती है. उन्होंने कहा था कि कच्चे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं, अगर वैश्विक रुझान अनुकूल रहे तो भविष्य में ईंधन की कीमतों में कटौती की भी संभावना हो सकती है.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This