PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: बगहा में लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली, सरकार दे रही सब्सिडी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme) के अंतर्गत बिहार (Bihar) के बगहा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी (Solar Energy) के माध्यम से मुफ्त बिजली मुहैया कराई जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी घरों को सोलर योजना से जोड़ना है. सरकार इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने पर आर्थिक सहायता यानी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है.
यह सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है, जिससे उनकी जेब पर बोझ कम पड़ता है. उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है. आवेदन स्वीकृत होने के बाद सरकार द्वारा अधिकृत और निबंधित वेंडरों के माध्यम से ही सोलर पैनल खरीदे जाते हैं. वेंडर के माध्यम से सोलर पैनल लगाने का बड़ा लाभ यह है कि पैनल और उससे संबंधित सभी उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना और क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी वेंडर की होती है.
इससे उपभोक्ताओं को तकनीकी जटिलताओं से भी निजात मिलती है और वे आसानी से अपने घरों में सोलर एनर्जी का उपयोग कर सकते हैं. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सब्सिडी का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो सरकार द्वारा पंजीकृत वेंडरों से सोलर पैनल खरीदेंगे। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं को समय-समय पर योजना से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन भी वेंडर द्वारा प्रदान किया जाता है.
पेशे से किसान और स्वरोजगार करने वाले माधवेंद्र पाण्डेय ने बताया, उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाया है, जिसने बिजली के मामले में उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया है. उन्होंने कहा कि जब हमें अखबार, टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी मिली, तब हमने ऑनलाइन आवेदन किया. आवेदन के बाद तीन-चार वेंडरों ने हमसे संपर्क किया. एक रजिस्टर्ड वेंडर ने हमें सलाह दी कि इस योजना का लाभ केवल रजिस्टर्ड वेंडर से ही लेना चाहिए, हमने ऐसा ही किया.
इस योजना के तहत हमें सोलर पैनल के जरिए बिजली मिलती है. इसके अलावा, जो अतिरिक्त बिजली बनती है, वह विभाग को जाती है, जिससे बिजली विभाग पर लोड कम होता है. उन्होंने कहा कि पहले हर महीने बिजली का बिल आने पर हमें लगता था कि हमने इतना खर्च नहीं किया, फिर भी बिल ज्यादा आ रहा है. लेकिन, अब यह समस्या खत्म हो गई है. हम बिजली के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना न केवल हमें बल्कि पूरे देश को बिजली के प्रति आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाएं जनमानस के लिए बहुत उपयोगी हैं. अगर यह योजना नहीं होती, तो हमें बिजली के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता. अब हमारा पैसा बचता है और हमारा जीवन आसान हो गया है. उन्होंने अन्य लोगों से भी इस योजना का लाभ उठाने की सलाह देते हुए कहा कि जो भी रजिस्टर्ड वेंडर से इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें जरूर आवेदन करना चाहिए.
Latest News

Kiev: रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, 1 महिला की मौत, कई घायल

कीव: शुक्रवार-शनिवार की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. इस हमले...

More Articles Like This