Closing Bell: मजबूती के साथ शेयर बाजार बंद, 394 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market Today: ग्‍लोबल मार्केट (Global Market) से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे कारोबारी दिन में तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्स 394 अंको की बढ़त के साथ 66,500 लेवल के पास पहुंच गया. कारोबार के दौरान जेके टायर के शेयरो में 14% की बढ़त देखी गई. जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिला.

कच्चे तेल के कीमतों में स्थिरता और अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद अमेरिका में ब्याज दर संबंधी चिंताओं के ठंडा पड़ने का भी शेयर बाजार को फायदा मिला. इजराइल और आतंकी संगठन हमास (Israel-Palestine War) के बीच जारी भयंकर जंग के बावजूद शेयर मार्केट में में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और आईटीसी के शेयर में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला.

394 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स ( Sensex) 393.69 यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,473.05 के लेवल पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,592.16 अंक तक पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 121.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 19,811.35 के लेवल पर बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर्स रहे ये शेयर

बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो का शेयर सबसे ज्यादा 3.29 प्रतिशत उछला. इसके अलावा अल्ट्रा सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया सहित 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए.

 इनके शेयरों में गिरावट

वहीं दूसरी ओर एचसीएल तक का शेयर 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्‍लोज हुआ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टीसीएस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक सहित इनफ़ोसिस के शेयर को नुकसार हुआ. इनके शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version