Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए कितने अंक फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने शेयर बाजार को भी प्रभावित कर दिया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 0.74 प्रतिशत यानी 588 अंक की गिरावट लेकर 79,212 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 0.86 प्रतिशत यानी 207 अंक की गिरावट लेकर 24,039 के स्‍तर पर बंद हुआ है.

बाजार बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. एनएसई में ट्रेडेड 2947 शेयरों में से आज 455 शेयर हरे निशान पर, 2428 शेयर लाल निशान पर और 64 शेयर बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए. आज 53 शेयरों में अपर सर्किट लगा,   वहीं, 146 स्‍टॉक्‍स में लोअर सर्किट लगा.

इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी

एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी लक्ष्‍मी फाइनेंस में 20 फीसदी, कैरारो इंडिया में 16 फीसदी, मानकसिया स्टील्स में 15 प्रतिशत, बटरफ्लाई गांधीमथी में 10.50 प्रतिशत और कंट्री कॉन्डोज़ में 10 फीसदी दर्ज हुई. इससे इतर सबसे अधिक गिरावट भंडारी होजरी में 12 फीसदी, एसआरएम ठेकेदार में 12 फीसदी, पीवीपी वेंचर्स में 11 फीसदी, माइंडटेक में 10 फीसदी और मैग्नम वेंचर्स में 10 प्रतिशत आई.

ये भी पढ़ें :- ISRO के पूर्व प्रमुख कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख

 

 

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version