ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर, अमेरिका में Tata Technologies के इंवेस्टमेंट में होगा विलंब

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tata Technologies Share: टाटा टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में निवेश के निर्णय में देरी हो सकती है. कंपनी के सीईओ और एमडी वारेन हैरिस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. इस वजह से वहां निवेश के हमारे निर्णय में देर हो सकता है. हालांकि, अमेरिका में महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस कंपनी को उम्मीद है कि अगले एक या दो महीने में पॉलिसी को लेकर स्थिति कुछ साफ होगी.

वारेन हैरिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि, ‘‘हम उत्तरी अमेरिका में मीडियम से लॉन्गटर्म में बहुत आशान्वित हैं. टैरिफ जैसी चीजों पर स्पष्टता की कमी मददगार नहीं है. वे हमारे कस्‍टमर्स के लिए मददगार नहीं हैं इस वजह से निवेश के फैसले में देरी होने की संभावना है.’’

टैरिफ पर स्पष्टता जरूरी

दरअसल, हैरिस विभिन्न देशों के खिलाफ राष्‍ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर के प्रभाव पर सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे हम टैरिफ को पसंद करें या न करें, सबसे महत्वपूर्ण बात स्पष्टता की है और एक बार जब हमारे ग्राहकों के सामने चीजें साफ होंगी तो वे इसके अनुसार उचित समायोजन कर सकते हैं;’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या टाटा टेक्नोलॉजीज किसी भी स्थिति के लिए तैयार है, तो इसका जवाब देते हुए हैरिस ने कहा, ‘‘बेशक, हम हमेशा बाजार की स्थितियों पर नजर रखते हैं और पिछले 12 माह ने हमें सिखाया है कि हमें चुस्त और लचीला होना चाहिए.’’

फ्री ट्रेड का सर्पोट

हैरिस ने जोर देते हुए कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज ऐसा संगठन नहीं है, जो टैरिफ जैसी चीजों की वकालत करता हो. उन्होंने कहा कि हम एक ग्लोबल कंपनी हैं और इसलिए जो कुछ भी मुक्त व्यापार का समर्थन करता है, वह कुछ ऐसा है जिससे हम पूरी तरह से जुड़े हुए हैं.

हालांकि, उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग बाजार स्थितियों से निपटना सीख लिया है. यूरोप, उत्तरी अमेरिका से बहुत अलग है. चीन में जो हो रहा है वह भारत से बहुत अलग है. उन्होंने कहा कि ऐसे में एक संगठन के तौर पर हम खुद को चुस्त और लचीला बनाए रखने को कमिटेड हैं.

ये भी पढ़ें :- चीनी बाजार में रूसी उत्पादों की भरमार, लोगों में बढ़ गया रूस प्रेम, जानिए

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This