2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए मुनाफे वाला रहा. इस दौरान शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. बाजार में तेजी वजह अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक अपडेट आना और अमेरिका-चीन (America-China) के बीच तनाव कम होना है. बीते हफ्ते जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है. उनमें HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इन्फोसिस और ITC शामिल हैं.
वहीं, Bajaj Finance, Hindustan Unilever और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई थी. HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 11,514.78 करोड़ रुपए बढ़कर 14,73,356.95 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 20,755.67 करोड़ रुपए बढ़कर 10,56,029.91 करोड़ रुपए हो गया है. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,381.9 करोड़ रुपए बढ़कर 10,20,200.69 करोड़ रुपए हो गया है.
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,902.31 करोड़ रुपए बढ़कर 6,25,668.37 करोड़ रुपए हो गया है. ITC के बाजार पूंजीकरण में 2,502.82 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 5,38,294.86 करोड़ रुपए हो गया. एसबीआई के मार्केटकैप में 1,160.2 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 7,14,014.23 करोड़ रुपए हो गया. वहीं, दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 15,470.5 करोड़ रुपए कम होकर 5,50,725.80 करोड़ रुपए हो गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 1,985.41 करोड़ रुपए कम होकर 5,45,845.29 करोड़ रुपए हो गया है.
वहीं, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,284.42 करोड़ रुपए कम होकर 12,45,996.98 करोड़ रुपए हो गया है. 28 अप्रैल से 2 मई तक के कारोबारी सत्र में बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी 1.28% की तेजी के साथ 24,346 और सेंसेक्स 1.70%की बढ़त के साथ 80,501 पर बंद हुआ है. इस दौरान सेक्टोरल आधार पर ऑयल एंड गैस इंडेक्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इसमें करीब 4.38% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मीडिया इंडेक्स में 1.71% की गिरावट देखी गई.
Latest News

जम्मू-कश्मीरः पुंछ में खाई में गिरी बस, दो यात्रियों की मौत, 20 घायल

जम्मूः जम्मू-कश्मीर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार...

More Articles Like This

Exit mobile version