अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ हुआ दोगुना

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पेंसिल्‍वेनिया में यूएस स्‍टील के मोन वैली वर्क्‍स-इरविन प्‍लांट में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने स्‍टील पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की है. स्‍टील प्‍लांट में वर्कर्स को संबोधित करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिकी मजदूरों के हित में है और इससे देश का स्‍टील उद्योग सुरक्षित रहेगा. टैरिफ में इस बढ़ोतरी से अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती मिलेगी.

स्टील उत्पादों की कीमत में 16 प्रतिशत की वृद्धि

स्‍टील प्‍लांट में ब्‍लू कॉलर वर्कर्स के सामने उन्‍होंने स्‍टील पर टैरिफ डबल करने की घोषणा की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर एल्‍यूमिनियम पर 4 जून से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. शुक्रवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप ने यूएस स्‍टील और जापान की निप्‍पॉन स्‍टील के बीच तय योजना के तहत साझेदारी की भी बात कही. सरकार के उत्पादक प्राइस इंडेक्स के अनुसार, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से स्टील उत्पादों की कीमत में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अमेरिकी नियंत्रण में रहेगा स्टील निर्माता

राष्‍ट्रपति ट्रंप जापान स्थित निप्पॉन स्टील द्वारा यूएस स्टील में निवेश करने के लिए एक सौदे का जश्न मनाने के लिए पेंसिल्वेनिया में एक रैली आयोजित कर रहे हैं. इसके बारे में उनका कहना है कि इससे स्टील निर्माता अमेरिकी नियंत्रण में रहेगा. कर्मचारी, ट्रंप के समर्थक, स्थानीय अधिकारी और अन्य लोग ट्रंप को सौदे के बारे में बोलते हुए सुनने के लिए इरविन फिनिशिंग प्लांट के मैदान में एक विशाल गोदाम में उमड़ पड़े.

अमेरिकी स्टील यूनियन ने डील पर उठाया सवाल

हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुरू में पिट्सबर्ग स्थित यूएस स्टील को खरीदने के लिए जापानी स्टीलमेकर की बोली को रोकने की कसम खाई थी. यूनाइटेड स्टीलवर्कर्स यूनियन ने एक बयान में कहा कि निप्पॉन ने लगातार कहा है कि वह यूएस स्टील के कारखानों में तभी इन्‍वेस्‍ट करेगा, जब कंपनी का पूर्ण स्वामित्व उसके पास होगा.

बीते कुछ दिनों में हमें ऐसी कोई रिपोर्टिंग नहीं मिली है, जिससे यह संकेत मिले कि निप्पॉन स्टील ने इस स्थिति से पीछे हटने का फैसला किया है. ट्रम्प के दावों के विपरीत, यदि निप्पॉन स्टील को यूएस स्टील का स्वामित्व प्राप्त हो जाता है, तो यूएस स्टील अब एक अमेरिकी कंपनी नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें :- भोपाल पहुंचे PM Modi, सिंदूरी साड़ी पहनें स्वागत के लिए तैयार महिलाएं

 

 

Latest News

देश छोड़ इटली पहुंच रहें पाकिस्‍तानी, दुनिया में सबसे ज्‍यादा है इस देश के भिखारी

Pakistanis Leaving Country : कंगाल पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है.ऐसे में दाने दाने के लिए...

More Articles Like This

Exit mobile version