SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 2 नवंबर को होगी परीक्षा

Must Read

SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने  संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL 2023) टियर 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. ऐसे में जिन भी उम्मीद्वारों ने एसएससी सीएचएसएल टियर -1 की परीक्षा पास की थी और उन्‍हें टियर -2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, वो एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in या sscnwr.org के माध्‍यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

2 नवंबर को होगी परीक्षा

बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित होनी है. आयोग की ओर से उम्मीद्वारों को परीक्षा केंद्र पर मूल फोटो और पहचान पत्र ले जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पहचान पत्र में वहीं जन्मतिथि होनी चाहिए जो प्रवेश प्रमाण पत्र पर दी गई है.

एसएससी द्वारा जोटिस जारी कर कहा गया कि “यदि जन्मतिथि मूल फोटो आधिकारिक पहचान पत्र में नहीं दी गई है, तो कैंडिडेट्स के पास अपनी जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है.” यदि ऐसा नहीं होता है कि तो ऐसी स्थिति में कैडिडेट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

SSC CHSL 2023: दस्तावेज

  • नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र.
  • जन्मतिथि के साथ कक्षा 10 की मार्कशीट.
  • जन्मतिथि के साथ कक्षा 10 पास का प्रमाण पत्र.
  • जन्मतिथि के साथ इंटरमीडिएट की अंकतालिका.
  • सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र.
  • सरकार द्वारा जारी जन्म तिथि के साथ ही जाति प्रमाण पत्र.
  • जन्मतिथि के साथ निवास प्रमाण पत्र.
  • जन्मतिथि के साथ कोई अन्य शैक्षिक अंक तालिका.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक भर्ती पोर्टल sscmpr.org पर जाएं.
  • अब होम पेज पर SSC CHSL टियर II एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर टैप करें.
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • अब आप एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
Latest News

Maharashtra News: अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए सत्ता चाहता है इंडी अलायन्स: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बीकेसी...

More Articles Like This