NHM UP Staff Nurse Result: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NHM UP Staff Nurse Result: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स रिक्तियों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वो इसके आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NHM UP परीक्षा पैटर्न

एनएचएम, यूपी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य (अनारक्षित) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत हैं. जबकि ओबीसी एनसीएल उम्मीदवारों के लिए, 30 प्रतिशत हैं. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह 24 प्रतिशत निर्धारित किया गया हैं.

स्टाफ नर्स रिजल्ट 2023 के लिए पास प्रतिशत

आपको बता दें कि NHM ने राज्य भर में NRHM कार्यक्रम के अंतर्गत स्टाफ नर्स पदों के लिए चयनित सभी 7706 उम्मीदवारों की सूची की पीडीएफ अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. एनएचएम, यूपी स्टाफ नर्स 26 नवंबर, 2022 के अनुसार, विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कुल 17,291 संविदा रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.

NHM UP Staff Nurse Result 2023:  ऐसे करें डाउनलोड

  • एनएचएम यूपी स्टाफ नर्स रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए उममीद्वार सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध अनुभाग लिंक पर क्लिक करें.
  • अब 17000+ भर्ती अभियान, एनएचएम, यूपी के तहत घोषणा स्टाफ नर्स स्थिति परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
  • इसमें आप अपने रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़े:- Sultanpur: रिटायर्ड सूबेदार बने लेखपाल, पिता-पुत्री ने एक साथ पाई सफलता, जानिए इनकी दिलचस्प स्टोरी

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version