बुलंदशहर में हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई ईको वैन, तीन लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ. इस हादसे में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक स्कूटी सवार घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार एक ईको वैन पाइप से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

काफी प्रयास के बाद पुलिस ने वैन में फंसे लोगों को निकाला

पुलिस ने लोगों की मदद से वैन में फंसे लोगों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला. सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कार गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर जा रही वैन में दीनानाथ निवासी गांव दुकराना दादरी गौतमबुद्धनगर, अमित शर्मा निवासी गांव उमरपुर पहासू, सचिन व दीपक पुत्र नन्नू गांव पहासू खुर्जा देहात व अजय शर्मा सवार थे.

दुर्घटना में इनकी हुई मौत

इस दुर्घटना में वैन चालक दीनानाथ, अमित और सचिन की मौत हो गई, जबकि इस दौरान एक स्कूटी सवार भी घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Jaya Ekadashi 2026: कब है जया एकादशी, इस दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, पापों से मिलेगी मुक्ति

Jaya Ekadashi 2026: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्‍व है. एकादशी भगवान विष्‍णु को समर्पित है इस दिन...

More Articles Like This